Udaipur: IPL सट्टेबाजी का भंडाफोड़, उदयपुर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष समेत 7 गिरफ्तार, 14 मोबाइल जब्त
IPL 2023: राजस्थान की झुंझनु पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी का खुलासा किया है. गिरफ्तार सटोरियों में नगर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हिमांशु चौधरी भी शामिल है. कांग्रेस की प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Udaipur IPL Betting Case: आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. क्रिकेट प्रेमियों पर आईपीएल का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. आईपीएल की आड़ में सटोरियों का सट्टेबाजी का खेल भी चल रहा है. राजस्थान की झुंझनु पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में हिमांशु चौधरी उदयपुर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष है. नगर कांग्रेस अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
आईपीएल पर सट्टेबाजी का भंडाफोड़
पुलिस ने रीको आवासीय क्षेत्र स्थिति मकान में दबिश देकर सट्टेबाजी का भंडाफोड़ किया. कोतवाली थानाधिकारी सुरेन्द्र देगड़ा ने बताया कि आईपीएल चल रहा है. सट्टेबाजी की रोकथाम के लिए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया हुआ था. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रीको आवासीय क्षेत्र स्थित मकान में आईपीएल पर सट्टेबाजी चल रही है.
सूचना पाकर थाना और जिला स्पेशल पुलिस की संयुक्त टीम ने घर पर सट्टेबाजी पकड़ी. सातों युवक लखनऊ और बैंगलौर के बीच खेले जा रहे मैच में सट्टा लगवा रहे थे.
7 आरोपी गिरफ्तार, 14 मोबाइल जब्त
घर में तलाशी के दौरान 14 मोबाइल, लेपटॉप, पर्ची सहित सट्टेबाजी के उपकरण और लाखों का हिसाब मिला. गिरफ्तार आरोपियों में उदयपुर का यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हिमांशु चौधरी पुत्र पुष्करराज चौधरी सहित उदयपुर और झुंझनु के 6 अन्य युवक थे. कार्रवाई के बाद उदयपुर जिला कांग्रेस की तरफ से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
हिमांशु चौधरी पहले एबीवीपी संगठन से जुड़ा हुआ था और फिर एनएसयूआई जॉइन की, यानी कांग्रेस का हाथ थामा. हिमांशु मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी का छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुका है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















