Indian Railways: छुट्टियों में नहीं करना पड़ेगा धक्का-मुक्की का सामना, चलाई जा रही ये स्पेशल ट्रेन, उदयपुर वालों को होगा फायदा
Indian Railways: यात्री भार के कारण रेलवे की तरफ से सोमवार रात से एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन दिल्ली से चलते हुए इंदौर पहुंचेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए इसका स्टॉपेज कई स्टेशन पर है.

Indian Railways Special Train: साल का अंतिम माह दिसंबर चल रहा है. इस माह में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन जमकर होता है. सर्दियों की छुट्टियां भी होती हैं. साथ ही यह पूरा महीना अधिकतर जगह टूरिज्म सीजन माना जाता है. इस दौरान कई लोग अपने परिवारों और दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकलते हैं. इन्ही कारणों से बसों और ट्रेनों में भारी यात्री भार होता है. इसी बढ़ते यात्री भार के कारण रेलवे की तरस से आज (11 दिसंबर) रात को एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.
यह ट्रेन दिल्ली से चलते हुए मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचेगी. यात्रियों की सुविधा के लिया कई स्टेशनों पर भी रुकेगी जिसमें उदयपुर से जुड़े स्टेशन भी शामिल है. ऐसे में यात्री इस सुविधा का लाभ ले सकते है.
दिल्ली सराय रोहिला-इंदौर (एक तरफा) स्पेशल रेलसेवा का संचालन
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसाररे रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर (एक तरफा) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 04007, दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर (एक तरफा) स्पेशल रेलसेवा 11 दिसंबर सोमवार को दिल्ली सराय से 21.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.30 बजे इंदौर पहुंचेगी. इस ट्रेन में 1 थर्ड एसी, 9 सेकंड स्लीपर, 7 सेकंड साधारण श्रेणी,1 गार्ड डिब्बों सहित 18 डिब्बे होंगे.
इन स्टेशनों पर इतनी बजे पहुंचेगी
यह ट्रेन राजस्थान के कई मुख्य रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. किस स्टेशन पर कितनी बजे पहुंचेगी इसकी बात करें तो अलवर 23.31 बजे, जयपुर 1.30 बजे, अजमेर 4 बजे, भीलवाडा 6.15 बजे, चंदेरिया 7.15 बजे, चित्तौड़गढ 7.40 बजे, निम्बाहेड़ा 8.23 बजे, नीमच 9 बजे, रतलाम 12.20 बजे, लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन 15.20 बजे होते हुए इंदौर जंक्शन पहुंचेगी. मध्यप्रदेश से आने वाले पर्यटक और यात्री इस ट्रेन के माध्यम से उदयपुर आ पाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























