'इंसानियत के लिए खतरा है पाकिस्तान, भरोसे के लायक नहीं', बोले बॉर्डर पर रहने वाले मुसलमान
India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बावजूद राजस्थान के मुसलमानों का पाकिस्तान पर विश्वास नहीं है, लेकिन उन्हें भारतीय सेना पर भरोसा है.

India Pakistan Ceasefire News: भारत- पाकिस्तान के बीच सीजफायर यानी युद्ध विराम को दो दिन बीत चुके हैं. जिंदगी अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है, लेकिन राजस्थान में बॉर्डर से सटे हुए इलाकों में रहने वाले मुसलमानों को पाकिस्तान पर कतई कोई भरोसा नहीं है. उनका मानना है कि दोगला पाकिस्तान कभी भी अपने वादे से मुकर सकता है, ऐसे में वह अब भी पूरी तरह एहतियात बरत रहे हैं और लगातार अलर्ट मोड पर हैं.
मुस्लिम समुदाय के लोगों के मुताबिक पाकिस्तान के खराब ट्रैक रिकॉर्ड के बावजूद वह कतई डरे हुए नहीं हैं, क्योंकि उन्हें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है. उन्हें इस बात का यकीन है कि सेना के जांबाजों के रहते पाकिस्तान उनका बाल बांका भी नहीं कर सकता. जैसलमेर के मुसलमानों का कहना है कि अपनी सेना और सरकार पर उन्हें गर्व है. जरूरत पड़ने पर वह पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ने और उसे करारा सबक सिखाने को भी तैयार हैं.
भारत ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया'
बॉर्डर से सटे हुए जैसलमेर के रहने वाले लोगों का कहना है कि पाकिस्तान को लेकर उनकी राय कतई अच्छी नहीं है. वह हमेशा ही धोखेबाजी करता रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत ने तीन दिन में ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया और उसे समझौते के लिए मजबूर होना पड़ा. भारत के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा.
'पाकिस्तान का खात्मा होना ही चाहिए'
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोग आपस में भाई हैं. बात जब देश की सुरक्षा - सम्मान और स्वाभिमान से जुड़ी हो तो सभी भारतवासी आपसी मतभेद भूलकर एक झूठ खड़े नजर आते हैं. इसे लेकर किसी को भी कतई कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. इस मौके पर कई लोगों ने कहा कि पाकिस्तान सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि इंसानियत के लिए भी बड़ा खतरा है और इसका खात्मा होना ही चाहिए.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: जैसलमेर में बुजुर्ग को बुलाकर लड़की ने की अश्लील हरकत, बाद में वेबसाइट पर अपलोड किया वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















