Jodhpur: हनीट्रैप केस में फंसा ठेकेदार, अपहरण कर पेड़ से बांधा, अश्लील फोटो के बदले मांगी 20 लाख की फिरौती
Rajasthan News: कुड़ी पुलिस थाना सब इंस्पेक्टर ने बताया कि ठेकेदार और आरोपी दिलीप एक ही गांव के हैं.आसपास ही रहते हैं.परिचित होने से आरोपियों ने ठेकेदार को बुलाया था.फिर अपहरण कर लिया.

Jodhpur Crime News: देशभर में दिन प्रतिदिन हनीट्रैप के मामले सामने आ रहे हैं. हनी ट्रैप गैंग बहला-फुसलाकर अपने शिकार की अश्लील फोटो वीडियो बनाकर लाखों रुपये ऐठ रहा है. कुछ मामले खुल जाते हैं तो कई लोग ऐसी परिस्थितियों में अपनी इज्जत बचाने के लिए कंगाल भी हो जाते हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट कुड़ी बतासी पुलिस थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-8 में एक युवक और महिला ने बहला-फुसलाकर आरसीसी के ठेकेदार का अपहरण किया.
ठेकेदार को नींद की गोलियां खिलाकर पेड़ से बांध दिया. उसकी अश्लील फोटो खींचकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने दबिश देकर पेड़ से बंधे ठेकेदार को मुक्त कराया. इस मामले में पुलिस ने एक युवक और महिला को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने क्या जानकारी दी है
जोधपुर के पुलिस कमिश्नर (पश्चिम) डीसीपी गौरव यादव ने बताया कि गंगा विहार निवासी आरसीसी ठेकेदार शुक्रवार रात हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर-8 में अपने गोदाम पर गया था. रात 10 बजे पत्नी को फोन कर दो घंटे में घर लौटना बताया. इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. देर रात तक आरसीसी ठेकेदार घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की. लावारिस हालत में सड़क किनारे ठेकेदार की गाड़ी मिली.
इस दौरान ठेकेदार के मोबाइल से उसके चाचा के पास फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि ठेकेदार उसके कब्जे में है. एक महिला के साथ फोटो वीडियो है. जो वायरल हो रहा है. उसने 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी. इसके बाद फोन बंद हो गया. पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस पर लगाकर लोकेशन चेक की तो पोपावास गांव के सुनसान जंगल में मिली. पुलिस टीम ने वहां जाकर ठेकेदार को मुक्त करवाया.
नशे की गोलियां खिलाकर बनाए अश्लील फोटो?
कुड़ी पुलिस थाना सब इंस्पेक्टर ने बताया कि ठेकेदार और आरोपी दिलीप एक ही गांव के हैं. आसपास ही रहते हैं. परिचित होने से आरोपियों ने ठेकेदार को बुलाया था. फिर अपहरण कर लिया. उसे नींद की गोलियां खिला दी गई थीं. दिलीप उसे बेरु गांव में ससुराल के पास ले गया. जहां कमरे में महिला के साथ अश्लील फोटो बनाए गए. यह फोटो एक मोबाइल में पुलिस को मिले हैं.
वीडियो अभी तक नहीं मिला है. ठेकेदार से पूछताछ के बाद गुडा विश्नोइयां में बालाजी नगर गोदारों की ढाणी निवासी दिलीप और बालाजी नगर खेतों की ढाणी निवासी निरमा को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों रिश्तेदार हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























