Rajasthan: टोंक में हिजाब पर विवाद, सीनियर डॉक्टर ने इंटर्न को रोका, कहा- 'मेडिकल की फील्ड छोड़ दो'
Hijab Controversy: राजस्थान के टोंक महिला अस्पताल में मुस्लिम इंटर्न को हिजाब पहनने से रोका गया. सीनियर लेडी डॉक्टर इंदु गुप्ता ने उन्हें हिजाब पहनकर अस्पताल आने और ड्यूटी करने से मना कर दिया.

कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में भी हिजाब पहनने को लेकर विवाद तेज हो गया है. मामला टोंक जिले के सबसे बड़े सरकारी महिला अस्पताल MCH का है, जहां एक मुस्लिम इंटर्न स्टूडेंट ने हिजाब पहनकर काम करने की कोशिश की और सीनियर डॉक्टर ने उसे रोक दिया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया है.
सीनियर डॉक्टर ने हिजाब पहनने से रोका
मामला तब शुरू हुआ जब इंटर्न लेडी स्टूडेंट उमामा अस्पताल आई और हिजाब पहने थी. अस्पताल की सीनियर लेडी डॉक्टर इंदु गुप्ता ने उन्हें हिजाब पहनकर अस्पताल आने और ड्यूटी करने से मना कर दिया.
डॉक्टर का कहना था कि हिजाब किसी मजहब का हिस्सा नहीं है और अगर इंटर्न को इसे पहनना इतना जरूरी लगता है, तो उसे मेडिकल की फील्ड छोड़ देनी चाहिए और घर बैठ जाना चाहिए.
बहस के दौरान सीनियर डॉक्टर बार-बार कहती रही कि वह कतई हिजाब पहनकर अस्पताल में ड्यूटी नहीं करने देंगी. उनका कहना है कि हर मरीज को अपने डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ का चेहरा देखने का अधिकार है.
इंटर्न ने वीडियो किया रिकॉर्ड
इंटर्न मुस्लिम स्टूडेंट उमामा ने डॉक्टर से बातचीत का वीडियो अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया और इसे वायरल कर दिया. वीडियो में उमामा बार-बार समझाने की कोशिश कर रही हैं कि वह बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगाएंगी, रोजाना अस्पताल आने और जाने पर अपना चेहरा दिखाएंगी और अपने कपड़े पर नाम की प्लेट भी लगा लेंगी.
उमामा का कहना था कि वह हिजाब इसलिए पहन रही हैं क्योंकि उनके धर्म के मुताबिक वह गैर-मर्द को अपना चेहरा और शरीर का दूसरा हिस्सा नहीं दिखा सकतीं. इसके बावजूद सीनियर डॉक्टर ने साफ मना कर दिया कि वह अस्पताल में हिजाब नहीं पहनने देंगी.
पहले भी हो चुका है विवाद
यह पहला मौका नहीं है जब उमामा को हिजाब पहनने से रोका गया. पहले भी उसने अस्पताल के प्रभारी डॉ. विनोद परवेरिया से शिकायत की थी.
प्रभारी ने तीन दिन पहले सीनियर डॉक्टर को ऐसा करने से मना किया था और कहा था कि हर किसी को अपने धर्म के मुताबिक काम करने का अधिकार है. लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर इंदु गुप्ता ने फिर से हिजाब पहनने से मना कर दिया. प्रभारी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
कांग्रेस ने उठाया मुद्दा, किया प्रदर्शन
इस मामले को लेकर राजनीतिक सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने हिजाब विवाद को मुद्दा बनाते हुए अस्पताल में प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता औसफ खान और उनके कार्यकर्ताओं ने प्रभारी को ज्ञापन दिया और डॉक्टर इंदु गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
प्रदर्शनकारी का कहना था कि इस घटना से समुदाय विशेष की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि हिजाब पहनने से रोकने वाली डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
पुलिस ने शुरू की जांच
अभी तक किसी पक्ष ने सीधे पुलिस में शिकायत नहीं की है, लेकिन टोंक पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अगर कोई सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इंटर्न उमामा ने मीडिया के सामने कोई बयान देने से साफ इनकार किया है. उनका कहना है कि वह अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही हैं और अपनी शिकायत केवल संबंधित अधिकारियों के सामने ही रखेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मीडिया या किसी राजनीतिक व्यक्ति के सामने कोई बात नहीं रखेंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















