सूटकेस के पहियों में छिपाकर लाया 17 लाख का अवैध सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर जब्त
जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को 17 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया है. तस्करी के इस सोने काे सूटकेश में छुपा कर लाया गया था. मामले की जांच की जा रही है.

Jaipur Airport Gold Geized: जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने सोमवार को अवैध तरीके से लाये जा रहे सोने को जब्त किया है. एयरपोर्ट से 17 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया है. कस्टम अधिकारियों को जांच के दौरान इस बाबत शक हुआ और जांच करने पर शक सही निकला और तस्करी का साेना बरामद कर लिया गया. सीमा शुल्क अधिकारियों के मुताबिक यात्री के पास से कुल 343 ग्राम सोना जब्त किया गया है. इसकी कीमत 17 लाख रुपये के आस-पास बताई गई है. मामले की पूरी जांच की जा रही है. यह सोना छड़ के रूप में लाया गया था.
सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि यात्री के सूटकेस के पहियों से यह सोना बरामद किया गया है. वह छड़ के रूप में सोना लेकर आया था. मामले की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि यह यात्री शारजाह से जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Jaipur International Airport) पहुंचा था.
एयर अरबिया की उड़ान संख्या जीना 4356 जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट 3:35 पर पहुंची थी. सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान एक्स-रे मशीन में दो सूटकेश के पहियों में कुछ असामान्य रूप से गहरे रंग के चित्र देखे गए जो कुछ भारी कीमती धातु जैसे सोने आदि को छुपाने के संकेत दे रहे थे. पूछताछ करने पर यात्री ने ऐसी किसी भी वस्तु लेकर आने की बात से इनकार कर दिया लेकिन वह इसका संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाया. बाद में जांच के दौरान दोनों सूटकेस के पहिये काटने से सोने के बने छड़ बरामद हो गए. पहिये से 342.630 ग्राम वजन का तस्करी का सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत 17,20002/-रुपए है.
इसे भी पढ़ें :
Indian Railway: राजस्थान के इन 13 ट्रेनों से कर सकते हैं यात्री बगैर आरक्षण के सफ़र, जानिए पूरी खबर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























