गजेंद्र सिंह शेखावत ने बिहार चुनाव के नतीजों पर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, क्या बोले केंद्रीय मंत्री?
Rajasthan Politics: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर दौरे पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो संविधान का विरोध करते थे, वे आज रक्षा का दिखावा कर रहे हैं.

Gajendra Singh Shekhawat News: केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गुरुवार को एक दिन के दौरे पर जोधपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि जो दल पहले संविधान की मूल भावना के खिलाफ काम करते रहे हैं, वहीं आज संविधान की रक्षा का दिखावा कर रहे हैं.
इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
उन्होंने विपक्ष के INDIA गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन पहले से ही अपनी हार को लेकर आशंकित है और चुनाव आयोग और ईवीएम को बदनाम करने की तैयारी कर चुका है. बुधवार को अपने एक दिवसीय जोधपुर प्रवास के दौरान रेल मार्ग से पहुंचे शेखावत ने अपने निवास स्थान पर जनसुनवाई की.
इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “संविधान के हत्यारे आज संविधान बचाने का ढोंग कर रहे हैं. विपक्ष की पूरी राजनीति सिर्फ दिखावे और झूठे आरोपों पर टिकी है.”
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष का इंडिया गठबंधन जानता है कि जनता उन्हें नकार चुकी है. इसलिए चुनाव परिणाम आने से पहले ही वे ईवीएम और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाकर पराजय का बहाना ढूंढ रहे हैं. बिहार की राजनीतिक स्थिति पर बोलते हुए शेखावत ने विश्वास जताया कि आने वाले चुनाव में एनडीए गठबंधन राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगा. मीडिया से बात करते हुए बिहार की राजनीति को लेकर कहा कि अनेक वर्षों से देश में इस तरह की प्रक्रिया चलती रही है.
बिहार चुनाव पर क्या बोले गजेंद्र सिंह शेखावत?
शेखावत ने कहा कि किसी भी सूरत में बिहार के चुनाव में इंडिया गठबंधन सफल नहीं होगा. विपक्ष ने पहले ही हार स्वीकार करके अपनी संभावित हार का ठीकरा चुनाव आयोग के माथे फोड़ने की तैयारी कर ली है. लगातार कांग्रेस पराजय के बाद में ईवीएम मशीन पर प्रश्न चिन्ह उठाते थे.
ईवीएम मशीन पर बार-बार प्रश्न चिन्ह उठाने के बावजूद लगातार चुनाव हारने के बाद चुनाव आयोग की प्रक्रिया और उसकी व्यवस्थाओं को स्वीकार भी कर लिया और समझ भी लिया. एनडीए गठबंधन बिहार में प्रचंड बहुमत से जीत करके सरकार में आने वाला है. कांग्रेस विपक्ष में है उसका काम है इस तरह से बयानबाजी करना है.
राजस्थान सरकार पर भी दिया बयान
देश और प्रदेश दोनों जगह डबल इंजन सरकार है. राजस्थान की प्रगति और देश को विकसित बनाने के लिए देश के विकास की इस यात्रा में इस अमृत काल में राजस्थान विकास का ग्रोथ इंजन बने इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार प्रतिबद्ध है.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में अकबर नहीं पढ़ाया जाएगा 'महान', इस किताब पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























