एक्सप्लोरर
Rajasthan Fraud: 'सेना का अधिकारी हूं, किराए पर आपका मकान चाहिए', महिला को झांसे में लेकर अकाउंट से उड़ाए लाखों रुपये
Rajasthan Fraud Case: खुद को जम्मू-कश्मीर में तैनात सशस्त्र बल का अधिकारी बताते हुए चंडीगढ़ में किराए पर मकान लेने की बात कहकर आरोपी ने दिल्ली की महिला को झांसे में लिया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Source : SATPAL SINGH
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के मेवात क्षेत्र में दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से सीकरी थाना क्षेत्र के गांव डभावली निवासी जाहिद को गिफ्तार किया है. आरोपी जाहिद ने अपने आप को आर्मी का अधिकारी का बताते हुए एक महिला से उसके मकान में किराये पर रहने और अपने परिवार को वहां शिफ्ट करने के नाम पर ट्रांजैक्शन के जरिए 2,84,340 रुपए ठग लिए.
बताया गया है कि दिल्ली की चाणक्यपुरी निवासी महिला अंजलि भावरा ने दिल्ली साइबर क्राइम में 6 जुलाई को मामला दर्ज कराया है कि अभिषेक नाम के व्यक्ति ने फोन कर अपने आप को जम्मू कश्मीर में तैनात सेना का अधिकारी बताया और उसने महिला को कहा कि मुझे अपना परिवार जम्मू कश्मीर से चंडीगढ़ में शिफ्ट करना है मुझे चंडीगढ़ में किराये पर मकान की जरुरत है. आप अपना चंडीगढ़ वाला मकान किराये पर दे दो.
महिला की आईडी लेकर ठगे लाखों रुपये
आरोपी ठग ने महिला को झांसे में लेकर उसे रूपये ट्रांसफर करने की कहकर महिला से आईडी ले ली और महिला के बैंक खाते से थोड़ी देर बाद 2,84,340 रूपये ट्रांजेक्शन हो गए. जिसकी सूचना महिला ने बैंक में दी और पुलिस से संपर्क कर साइबर क्राइम में मामला दर्ज कराया.
दिल्ली की साइबर क्राइम टीम मामला दर्ज कर आज लोकेशन के आधार पर भरतपुर के सीकरी थाने में पहुंची और स्थानीय पुलिस को महिला के साथ हुई ठगी के बारे में बताया और स्थानीय पुलिस के साथ आरोपी के डभावली गांव में दबिश देकर आरोपी जाहिद पुत्र आसु को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि भरतपुर जिले में मेवात क्षेत्र के बदमाश साइबर क्राइम के जरिए देश के विभिन्न राज्यों में लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मेवात के ठग लोगों से ठगी करने के लिए नये-नये तरीके अपनाते हैं. भरतपुर के मेवात क्षेत्र में देश के लगभग 15 राज्यों की पुलिस ठगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देती रहती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
मनोरंजन
Source: IOCL























