एक्सप्लोरर
Dungarpur News: 'तू मेरी नहीं हो सकती तो किसी और की नहीं होने दूंगा', सनकी प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर पेड़ पर लटकाया
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि सिर पर चोट होने के कारण मामला हत्या का सामने आया था. पुलिस की टीम 20 घंटे में आरोपी तक पहुंच गई. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि लंबे समय से वह युवती से प्यार करता था.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सांगवाड़ा क्षेत्र में सोमवार सुबह 18 साल की युवती के पेड़ से लटके मिले शव का पुलिस ने खुलासा किया है. खुलासे में सामने आया है कि युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर सिर पर पत्थर से वार कर उसे पेड़ पर लटकाया गया. दरअसल मृत युवती की सगाई हो गई थी और वह अपने मंगेतर से बात करती थी. ऐसे में युवती से एकतरफा प्यार करने वाला आरोपी युवक मुकेश ननोमा इस बात पर गुस्सा होता था और इसी वजह से उसने युवती की हत्या कर दी. युवक ने युवती को मारने से पहले कहा कि 'तू मेरी नहीं हो सकती तो किसी और की नहीं होने दूंगा.'
पहले कुएं में गिराकर मारने का था प्लान
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि सिर पर चोट होने के कारण मामला हत्या का सामने आया था. पुलिस की टीम 20 घंटे में आरोपी तक पहुंच गई. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि लंबे समय से वह युवती से प्यार करता था. एक दिन पता चला कि उसकी सगाई हो गई है और वह उस लड़के से बात करती है तो गुस्सा आ गया. इसके बाद प्लानिंग किया कि कुएं में धकेलकर हत्या कर दूंगा. उसे घर बुलाया और घर से कुछ दूर खेत पर ले गया. वह कुएं के पास नहीं गई, जिससे प्लान सफल नहीं हो पाया. फिर उसका दुष्कर्म किया और सिर पर पत्थर से वार किया. इसके बाद अपने मफलर से पेड़ पर लटका दिया.
लटकाने के बाद भी मारे पत्थर
आरोपी ने कहा कि लटकाने के बाद वह जिंदा तो नहीं है, इसे चेक करने के लिए उसने युवती को पत्थर भी मारे. जब उसके शरीर ने कोई हरकत नहीं की तो समझ गया कि मर चुकी है. फिर वहां से घर चला गया. बताया जा रहा है कि युवती मजदूरी करती थी. रविवार की शाम को मजदूरी कर आई और छोटे भाई के लिए खाना बनाया. युवती का बड़ा भाई बाइक लेकर दूसरे गांव गया था. बड़ा भाई और मां के आने पर युवती नहीं मिली और अगले दिन उन्हें पेड़ से लटकने की सूचना मिली थी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















