महिलाओं पर हो रही हिंसा पर किन्नर अखाड़े की ममता कुलकर्णी ने जताई चिंता, कहा- 'शादी बन गई डर का नाम'
Mamta Kulkarni on Dowry Cases: दहेज के चलते महिलाओं पर बढ़ती हिंसा को लेकर ममता कुलकर्णी ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर चिंता जताई. उन्होंने कहा, भारत में आज भी हजारों महिलाएं प्रतिदिन जल रही हैं.

हाल के दिनों में दहेज के चलते महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. हरियाणा के नूंह में एक महिला को डीजल डालकर जिंदा जलाने की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया. इसी तरह ग्रेटर नोएडा और जोधपुर में भी दहेज के कारण महिलाओं के साथ हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं को लेकर पूर्व फिल्म अभिनेत्री और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर यमाई ममतानंद गिरि ने चिंता जताई है.
शादी बन गई डर का नाम
ममता कुलकर्णी उर्फ यमाई ममता नंद गिरि का कहना है कि आज की महिलाओं के लिए शादी एक बड़ा धोखा बन गई है. उन्होंने कहा कि जो महिलाएं दहेज के लिए ससुराल में प्रताड़ित होती हैं, क्या वह अपनी बेटी की शादी करने की हिम्मत जुटा पाएंगी.
उनके अनुसार, यही वजह है कि आज की लड़कियां शादी से डर रही हैं और यह सोच रही हैं कि शादी में उनके साथ भी वही हाल हो सकता है. ममता ने ग्रेटर नोएडा और जोधपुर की घटनाओं का भी जिक्र किया और दुख जताया.
सोशल मीडिया के जरिए जताई चिंता
ममता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए भी इस मुद्दे पर आवाज उठाई है. उन्होंने लिखा, “भारत में आज भी हजारों महिलाएं प्रतिदिन जल रही हैं. कलयुग में रक्तबीज ने अवतार लिया है, आज उसकी एक बूंद से 100 रक्तबीज बनते हैं, वह अपने सबसे लालची हथियार दहेज से हमला करता है. क्या उपरोक्त महिलाएं अपनी बेटियों को शादी करने के लिए कहेंगी? क्योंकि ऐसी महिलाओं के लिए शादी एक बड़ा धोखा है. क्षमा करें, यही आज है, इसलिए लड़कियां शादी नहीं करना चाहती हैं.”
बता दें जोधपुर जिले में एक स्कूल लेक्बरर ने भी शुक्रवार को अपनी तीन साल की बेटी के साथ खुद को आग लगा ली थी. बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी माँ संजू बिश्नोई की शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना के दौरान सुसाइड नोट भी बरामत हुआ था, जिससे खुलासा हुआ था कि पीड़िता पर पति और ससुराल वालों की तरफ से दहेज़ के लिए परेशान किया जा रहा था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























