जोधपुर: 'लंगड़ी दौड़' में उतरीं डिप्टी CM दिया कुमारी, बोलीं- बचपन की यादें हुईं ताजा
Diya Kumari News: राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने लंगड़ी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए कहा कि यह खेल सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि शारीरिक फिटनेस और आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा देते हैं.

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी अपने दो दिवसीय जोधपुर प्रवास के दौरान रविवार (30 अगस्त) को सुबह रेलवे स्टेडियम पहुंचीं, जहां रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार की ओर से आयोजित लंगड़ी एक्सप्रेस प्रतियोगिता में उन्होंने शिरकत की.
डिप्टी सीएम ने इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने इस पारंपरिक खेल को सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए कहा कि इससे बचपन की यादें ताजा हो गईं.
दिया कुमारी ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, “लंगड़ी जैसे पारंपरिक खेल हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं. यह खेल सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि शारीरिक फिटनेस और आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा देते हैं. हमें गर्व होना चाहिए कि भारत की यह परंपरा इतनी समृद्ध है. समाज को ऐसे खेलों को आगे ले जाने की जिम्मेदारी उठानी होगी.”
लंबे समय बाद लंगड़ी खेलने का अवसर मिला- दिया कुमारी
इस अवसर पर उद्योग राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई, विधायक अतुल भंसाली और महापौर (उत्तर) कुंती परिहार विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. डिप्टी सीएम ने आगे कहा, ''लंबे समय बाद लंगड़ी खेलने का अवसर मिला और खेलते ही बचपन की यादें ताजा हो गईं. उपमुख्यमंत्री ने राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई और विधायक अतुल भंसाली के साथ मिलकर लंगड़ी दौड़ भी लगाई.
रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार का जताया आभार
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ''यह खेल हर किसी के बचपन का हिस्सा रहा है और मैदान में उतरते ही बचपन जैसे पल फिर से लौट आए.'' कार्यक्रम को लेकर उपमुख्यमंत्री ने रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार का विशेष आभार जताया और कहा कि संस्था द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय पहल है. उन्होंने इस उपलब्धि पर क्लब को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज होने पर बधाई भी दी.
विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
अपने दौरे के दौरान डिप्टी सीएम ने प्रशासनिक स्तर पर हुई बैठकों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया, ''शनिवार को उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं और कार्यों में जहां भी कमियां हैं, उन्हें तुरंत सुधारें.
लंगड़ी एक्सप्रेस प्रतियोगिता के दौरान पूरा स्टेडियम उत्साह और उमंग से सराबोर दिखा. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने इस पारंपरिक खेल में गहरी रुचि दिखाई. उपमुख्यमंत्री के खेल में उतरने से प्रतिभागियों का हौसला और भी बढ़ा और खेल का रंग और खिल उठा.
विधानसभा सत्र को लेकर दिया कुमारी ने क्या कहा?
विधानसभा सत्र को लेकर दिया कुमारी ने कहा, “जल्द ही विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है. इस सत्र में जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से रखा जाएगा. मुझे उम्मीद है कि विपक्ष भी इसमें सहयोग करेगा और हम सभी मिलकर जनता की समस्याओं का समाधान निकाल सकेंगे.”
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























