Dholpur News: बिजली बिल नहीं है जमा तो कार्रवाई के लिए हो जाएं तैयार! 15 दिन में हो सकता है एक्शन
Dholpur News: जिन उपभोक्ताओं के 10 हजार से अधिक का बिल बकाया है और उनकी ड्यू डेट निकल गई है उनको नोटिस देकर 15 दिन में कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी.

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) जिले में बिजली विभाग (Electricity Department) द्वारा केंद्र की आरडीएसएस (रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम ) योजना के तहत 10 हजार से ज्यादा (Electricity Bills) बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. बिजली विभाग की इस कार्रवाई से बिजली उपभोक्ताओं के साथ सरकारी विभागों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. बिजली विभाग द्वारा 100 प्रतिशत रिकवरी के लिये केंद्र सरकार की आरडीएसएस (रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) योजना (RDSS scheme) के तहत उपभोक्ताओं और सरकारी विभागों को ऑनलाइन नोटिस भेजना भी शुरू कर दिया गया है .
15 दिन में काटे जाएंगे कनेक्शन
जानकारी के अनुसार केंद्र की आरडीएसएस (रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) योजना के तहत धौलपुर सर्किल में 100 प्रतिशत रिकवरी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और धौलपुर में बिजली की कीमत भी कम करके 32 प्रतिशत लाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं. जिन उपभोक्ताओं के 10 हजार से अधिक का बिल बकाया है और उनकी ड्यू डेट निकल गई है उनको नोटिस देकर 15 दिन में कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी.
काटे गए थे बिजली कनेक्शन
रिकवरी के लिए पहले भी 1105 उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन काटे गए थे. कनेक्शन कटने के बाद लगभग 940 उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल जमा करा दिए हैं. निगम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पहले काटे गये 1105 कनेक्शन का बिल जमा नहीं होने पर उनके कनेक्शन काटे गये थे उनमे से 940 के बिल जमा होने पर शेष रहे 165 उपभोक्ताओं के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई की जा रही है.
सरकारी विभागों पर बकाया
बताया गया है कि, बिजली के आम उपभोक्ताओं के साथ ही सरकारी विभागों पर भी बिजली का करोड़ों रूपये का बिल बकाया है. नगर परिषद पर लगभग 7 करोड़ और पीएमओ पर 37 लाख का बिल बकाया है. इसी तरह सीएमएचओ पर भी 4 लाख का बकाया बिल है. धौलपुर बिजली विभाग सभी से 100 प्रतिशत रिकवरी करने के लिये ऑनलाइन नोटिस भेज रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























