दिल्ली के नतीजों के बाद अशोक गहलोत का बड़ा बयान, 'आने वाले चुनावों में कांग्रेस...'
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली में कांग्रेस भले ही एक भी सीट ना जीत पाई हो लेकिन अशोक गहलोत यह दावा कर रहे हैं कि वह यहां बड़ी भूमिका निभाने जा रही है.

Delhi News: कांग्रेस नेता और पूर्व राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि जनता ने आम आदमी पार्टी में अपना भरोसा खो दिया है और कांग्रेस ने जिस तरह दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ा, उसने इसे भविष्य की भूमिका के लिए तैयार कर दिया है. अशोक गहलोत ने 'एक्स' पर अपने पोस्ट में आम आदमी पार्टी के उस दावे को खारिज किया जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने उन्हें दिल्ली चुनाव में हारने में भूमिका निभाई है.
अशोक गहलोत ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस मुख्य विपक्ष की भूमिका में होगी और आने वाले चुनावों के लिए तैयारी करेगी. अशोक गहलोत ने लिखा, ''दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस पर उन्हें हरवाने के आरोप पूर्णत: निराधार हैं. असलियत में तो आम आदमी पार्टी ने कई राज्यों में कांग्रेस को हरवाने का काम किया है जहां उनका कोई आधार ही नहीं था परन्तु केवल कांग्रेस के वोट काटने के उद्देश्य से आप वहां जाकर चुनाव लड़ी.''
दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस पर उन्हें हरवाने के आरोप पूर्णत: निराधार हैं। असलियत में तो आम आदमी पार्टी ने कई राज्यों में कांग्रेस को हरवाने का काम किया है जहां उनका कोई आधार ही नहीं था परन्तु केवल कांग्रेस के वोट काटने के उद्देश्य से आप वहां जाकर चुनाव लड़ी।…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 12, 2025
आप ने कई राज्यों में काटे हमारे वोट - गहलोत
गहलोत ने कहा, ''गुजरात, गोवा, उत्तराखंड में जहां कांग्रेस अच्छी स्थिति में थी और बीजेपी की हालत खराब थी वहां आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने पहुंच गई और कांग्रेस के वोटों को बांटा जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ. इन जगहों पर आप के अधिकतर जीते या हारे उम्मीदवार बाद में बीजेपी समेत दूसरी पार्टियों में चले गए. यानी ये केवल चुनाव में कांग्रेस का नुकसान करने के लिए ही लड़े थे.''
कांग्रेस ने तैयार की अपनी भूमिका - गहलोत
गहलोत ने कहा कि मेरा मानना है कि दिल्ली में कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़कर आगे के लिए अपनी भूमिका तैयार की है. मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख विपक्ष की भूमिका निभाएगी एवं अभी से आने वाले चुनाव की पृष्ठभूमि तैयार करेगी. आम आदमी पार्टी से अब जनता का भरोसा उठ चुका है. बता दें कि लगातार तीन लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस दिल्ली में अपना खाता नहीं खोल पाई.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में BJP की पहली कैबिनेट बैठक में होंगे बड़े फैसले! इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















