दिल्ली में BJP की पहली कैबिनेट बैठक में होंगे बड़े फैसले! इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर
Delhi Politics: सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में यमुना नदी की साफ-सफाई पर रणनीति बन सकती है. इसमें यमुना नदी के सफाई के लिए अलग से समिति बनाई जाएगी.

Delhi First Cabinet Meeting: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रचंड बहुमत के साथ 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने में कामयाब रही है. विधायक दल की बैठक के साथ ही बीजेपी जल्द ही मुख्यमंत्री के नाम पर फाइनल मुहर लगाने के साथ मंत्रिमंडल के गठन की प्रक्रिया पूरी कर सकती है. इसके बाद बीजेपी की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट में यमुना नदी की साफ-सफाई पर रणनीति बन सकती है. इसमें यमुना नदी के सफाई के लिए अलग से समिति बनाई जाएगी. साथ ही सरकार यमुना नदी पर कॉरिडोर बनाने का काम करेगी. बता दें दिल्ली में नई सरकार बनने से पहले बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है. इस बीच प्रदेश कार्यालय में अभी भी अलग-अलग समितियों के साथ बैठक जारी है.
इन योजनाओं पर लग सकती है मुहर
इसके अलावा बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये और गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये देने का वादा किया है. प्रधानमंत्री ने विश्व महिला दिवस तक इसे शुरू करने की घोषणा की थी. इस कारण नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में इसकी घोषणा की भी उम्मीद जताई जा रही है.
वहीं आप सरकार ने गरीबों और 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को पांच लाख तक फ्री इलाज के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना को लागू नहीं किया. लोकसभा चुनाव प्रचार के बाद विधानसभा चुनाव में यह प्रमुख मुद्दा रहा है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में इसे लागू करने के साथ ही पांच लाख रुपये की राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया है. बीजेपी नेताओं ने इसे पहले कैबिनेट में लागू करने का वादा किया था. ऐसे में इस योजना को भी लागू करने की उम्मीद है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























