Christmas 2023: कोटा में क्रिसमस पर बाजार गुलजार! तोहफों की बढ़ी मांग, दुल्हन की तरह सजा 130 साल पुराना चर्च
Kota News: कोटा में क्रिसमस की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. बाजार में क्रिसमस ट्री, सैंटा क्लॉस के कपड़ों की मांग बढ़ गई है. युवा घर-घर जाकर प्रभु के आगमन पर उनके स्वागत का संदेश दे रहे हैं.

Rajasthan News: क्रिसमस की धूम देश-विदेश में देखने को मिल रही है. ऐसे में कोटा शहर में भी क्रिसमस की तैयारियां की जा रही हैं. क्रिसमस को खास बनाने के लिए केरोल सिंगिंग का कार्यक्रम घर-घर आयोजित किया जा रहा है. इसमें इसाई समुदाय के लोग घर-घर पहुंच रहे हैं, डांस कर रहे हैं, एक दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं, बच्चों को सैंटा क्लॉस उपहार बांट रहे हैं.
यहां क्रिसमस को हर तरह से सेलीब्रेट किया जा रहा है. कोटा में यह नजारा अब बाजारों में भी देखने को मिल रहा है. इसी के साथ यहां दुकाने सज गई हैं और क्रिसमस ट्री दुकानों और चौराहों पर दिखाई देने लगे हैं. बाजार में क्रिसमस ट्री, सैंटा क्लॉस के कपड़ों के अलावा उपहार सामाग्रियों की मांग बढ़ गई है. ईसाई समाज के युवा घर-घर जाकर प्रभु के आगमन पर उनके स्वागत का संदेश दे रहे हैं.
चर्च में भी शुरू हुआ कार्यक्रम
वहीं सीएनआई चर्च के सचिव संदीप पॉल ने बताया कि चर्च में कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है. चर्च की बात करें तो यह चर्च करीब 130 साल पुराना है. इसका हैरिटेज लुक आज भी वैसा ही है. कोटा जिले में सीएनआई चर्च सबसे पुराना है. 1817 ईस्वी में कोटा रियासत की ईस्ट इंडिया कंपनी से संधि होने के बाद ईसाई यहां आने लगे थे, उसके बाद पॉलिटिकल एजेंट कर्नल वायली के प्रयास से 1893-94 सीएनआई चर्च की स्थापना हुई थी.
80 लाख की लागत से हो रहा निर्माण
संदीप पॉल ने बताया कि 130 साल पुराने सब्जी मंडी स्थित सीएनआई चर्च को हेरीटेज लुक दिया जा रहा है. यूआईटी द्वारा यहां 80 लाख की लागत से निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं. इस चर्च के लिए महाराव उम्मेद सिंह द्वितीय ने जगह दी थी. यूआईटी यहां इससे गेट, फ्लोरिंग, ब्लॉकिंग और आउटर का हेरिटेज लुक में निर्माण कराया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















