बलूचिस्तान से भागकर भारत आई महिला की दर्दनाक कहानी, आखिर क्यों नहीं लौटना चाहती है पाकिस्तान?
Pakistani Woman Story: राजस्थान में पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में दाखिल हुई महिला ने कहा कि वो वापस नहीं लौटना चाहती है. अगर उसे वापस भेजा गया तो उसकी हत्या कर दी जाइगी.

Pakistani Woman Story: पाकिस्तान में हुए अत्याचार के बाद सोमवार (17 मार्च) को भारत की सीमा में चोरी छिपे दाखिल हुई अमायरा की कहानी दर्दभरी है. वो पाकिस्तान नहीं लौटना चाहती है. उसका कहना है कि अगर वो वापस लौटी तो उसके साथ कुछ भी हो सकता है. उसकी हत्या हो सकती है. उसने इसके साथ ही भारत में शरण देने की अपील की.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि सोवार को सुबह सात बजे के करीब बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर एक महिला के मूवमेंट को देखा, वो पाकिस्तान की तरफ से आ रही थीं. उसके बाद टीम ने चैलेंज किया, उसने वापस जाने से मना कर दिया. उसके बाद हमारी टीम वहां पहुंची और उससे पूछताछ की.
घरेलू हिंसा की शिकार है अमायरा
अधिकारी ने कहा, ''पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो बलूचिस्तान की रहने वाली है. उसने कासिम से शादी की थी. वो फैमिली लाइफ में खुश नहीं थी. उसके बयान के मुताबिक, घरेलू हिंसा का मामला है. वो वापस नहीं जाना चाहती है. हमारी एजेंसी उससे और पूछताछ कर रही है और उससे बाद और जानकारी साझा की जाएगी.''
बीओपी विजेता पोस्ट हलचल
दरअसल, राजस्थान में अनूपगढ़ के बीओपी विजेता पोस्ट पर उस समय हलचल मच गई, जब पाकिस्तानी महिला अमायरा अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर लिया.
सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी. वो बलूचिस्तान के डगरी कहान, केच, तुर्बत की रहने वाली है. उसने अपनी उम्र 30 साल बताई है. बता दें कि ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद से बलूचिस्तान दुनियाभर में चर्चा के केंद्र में आ गया है.
महिला के पास से एक मोबाइल फोन, एक कान में पहनी सोने की बाली और एक हाथ में सोने का कंगन बरामद हुआ है. सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही है कि आखिर अमायरा भारत क्यों आई और इसके पीछे का सच क्या है. फिलहाल महिला अनूपगढ पुलिस की हिरासत में है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















