Rajasthan: 'हमें इनके दिमाग में डर बैठाना होगा, ताकि...', पाली में लव जिहाद को लेकर भड़के BJP विधायक टी राजा
Rajasthan News: टी राजा ने कहा कि हमें अपनी बहन बेटियों को बताना होगा कि वह ऐसा कोई काम न करें कि हमारी इज्जत किसी के कदमों में गिरे. हमारी बहन बेटियों को फंसाने के लिए इनको 20 लाख तक मिलते हैं.

Rajasthan Latest News: राजस्थान के पाली में बिरोलिया गांव में उम्मेद गिरि महाराज की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान तेलंगाना के गोशामहल से भारतीय जनता पार्टी के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने लव जिहाद को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि हमें अपने घरों में अपनी बहन बेटियों को लव जिहाद के बारे में बताना होगा. हमें उनको यह बताना होगा कि लव जिहाद के नाम पर हमारी बहन बेटियों को फंसाया जा रहा है.
टी राजा सिंह ने कहा, "राजस्थान महाराणा प्रताप की धरती है इस राजस्थान की धरती पर कोई 'लव जिहादी' जिंदा नहीं बचना चाहिए. जब तक लव जिहादियों को खत्म नहीं किया जाएगा तब तक लव जिहाद से नहीं निपटा जा सकता. हमें अपने घरों में अपनी बहन बेटियों को लव जिहाद के बारे में बताना होगा. हमें उनको यह बताना होगा कि लव जिहाद के नाम पर हमारी बहन बेटियों को फंसाया जा रहा है."
सीएम को दी ये सलाह
टी राजा ने कहा, "हमें अपनी बहन बेटियों को बताना होगा कि वह ऐसा कोई काम न करें कि हमारी इज्जत किसी के कदमों में गिरे. हमारी बहन बेटियों को फंसाने के लिए इनको 20 लाख रुपये तक मिलते हैं. हमें इनके दिमाग में डर बैठाना होगा ताकि इनके दिमाग में ऐसा कोई ख्याल न आए. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीखना चाहिए जो इनका सही से इलाज कर रहे हैं."
लैंड जिहाद को लेकर क्या बोले टी राजा
विवादित बयान देते हुए टी राजा ने आगे कहा, "मुझे पहली बार कुम्भलगढ़ जाने का अवसर मिला, वहां मैंने देखा कि भगवान शंकर का प्राचीन मंदिर है. भगवान गणेश का प्राचीन मंदिर है, लेकिन उसपर भगवा नहीं है. कुम्भलगढ़ महाराणा प्रताप का जन्मस्थान है, महाराणा कुम्भा का स्थान है, लेकिन यहां भगवा नहीं है. यहां के हिन्दू कहते हैं कि हमें भगवा झंडा नहीं लगाने दिया जाता है. शोभा यात्रा नहीं निकालने दिया जाता है."
उन्होंने कहा, "कुम्भलगढ़ में ये लोग बाहर से आए थे और यहीं बस गए. कुम्भलगढ़ में हिन्दुओं की शोभा यात्रा नहीं निकल रही, लेकिन मुहर्रम के समय पर उनका जुलूस निकल रहा है, अजान पढ़ी जा रही है. मैं हमारे मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि यह इतिहास रचने का समय है. राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदल जाती है, लेकिन अगर उनको इतिहास लिखना है तो कुम्भलगढ़ से शुरुआत करें. कुम्भलगढ़ के अंदर जो लैंड जिहाद करके बैठे हैं, उनको निकालें. यह समस्या गंभीर विषय है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















