राजस्थान में कितना सफल BJP सदस्यता अभियान? लोगों को जोड़ने में किस MP और MLA का नाम सबसे आगे?
BJP Membership Campaign: राजस्थान में बीजेपी सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक चतुर्वेदी का कहना है कि अभी तक कुल 45 लाख लोगों को जोड़ा जा चुका है लेकिन यह आकंड़ा सिर्फ ऑनलाइन का है.
BJP Membership Campaign In Rajasthan: राजस्थान में बीजेपी सदस्यता अभियान (BJP Membership Campaign)पिछले महीने से चल रहा है. अभी तक 45 लाख लोगों को जोड़ा जा चुका है, जबकि सवा करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है. अभी यह अभियान चल रहा है. आने वाले दिनों में यह अभियान और तेजी पकड़ेगा.
राजस्थान में बीजेपी सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का कहना है कि अभी तक कुल 45 लाख लोगों को जोड़ा जा चुका है. यह आकंड़ा सिर्फ ऑनलाइन का है. बड़ी संख्या में ऑफ लाइन में भी लोगों को जोड़ा जा रहा है. आने वाले दिनों में संख्या बढ़ेगी. जिसके लिए पूरा संगठन काम कर रहा है. हर बूथ पर अभियान को तेज करने के लिए टीम काम भी कर रही है.
ऑनलाइन सदस्यों को जोड़ने में ये तीन सांसद टॉप पर
पाली से तीन बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने अभी तक सबसे अधिक सदस्यता अभियान में सदस्य जोड़े हैं. करीब 52 हजार से अधिक सदस्यों को उन्होंने जोड़ा है. ये अभी तक का सबसे अधिक संख्या है. पाली जिले में डेढ़ लाख से अधिक सदस्य जोड़े जा चुके हैं. दूसरे नंबर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी हैं. इन्होंने अभी तक कुल 10 हजार सदस्यों को जोड़ा है. वहीं बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मदन राठौड़ ने 9 हजार के आसपास लोगों को जोड़ा है. ये तीन सांसद सदस्यता अभियान में अभी आगे हैं.
ये शहर और विधायक भी आगे
झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ से बीजेपी के विधायक विक्रम सिंह जाखल ने सबसे अधिक सदस्य जोड़े हैं. बाकि विधायक भी हजारों में सदस्य जोड़ रहे हैं. जयपुर शहर और उदयपुर दोनों सदस्यता अभियान में आगे हैं. वहीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवां द्वारा भी बड़ी संख्या में सदस्य जोड़े जा रहे हैं. इसके साथ ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का अभी कोई डेटा नहीं मिल पाया है. अभियान को तेजी देने के लिए सभी नेताओं ने ताकत झोंक दी है.
इसे भी पढ़ें: जोधपुर में आज से मारवाड़ महोत्सव का आगाज, पर्यटकों को लुभाने के लिए होंगे कार्यक्रम, जानें पूरी डिटेल