Kota News: बीजेपी नेता ने अशोक गहलोत से पूछा- कहां गई बिजली, विधायक ने कहा- विकास के लिए वसूली कर रहे हैं कांग्रेसी
Rajasthan Politics: रामगंजमंडी विधानसभा के विधायक मदन दिलावर ने कहा कि मेरी विधानसभा में ही कांग्रेस में शामिल हुए दो पार्षद मंत्री के संरक्षण में भोली भाली जनता से हजारों रुपए की ठगी कर वसूल रहे हैं.

कोटा:चुनावी साल आते ही सरकार पर बीजेपी ने हमले तेज कर दिए हैं. आए दिन सरकार की नाकामियों को उजागर कर तीखा प्रहार किया जा रहा है. पेपर लीक होने के मामले में बीजेपी नेताओं के स्वर मुखर हो रहे हैं.ऐसे में रामगंजमंडी विधानसभा की जनआक्रोश सभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार महाभ्रष्ट और घोटाले बाजसरकार है.इस सरकार की उपलब्धि यह है कि महिला अपराधों में राजस्थान नंबर-1, दलित अत्याचार में राजस्थान नम्बर-2, बेरोजगारी में राजस्थान नंबर-2 और साइबर अपराध में देश में पहले स्थान पर है.
गहलोत बताएं प्रदेश में बिजली कहां गई
राठौड़ ने कहा कि 24 घण्टे किसानों को बिजली देने का वादा करके चुनाव जीती कांग्रेस ने बिजली कटौती शुरू कर दी, जबकि पिछले विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री गहलोत ने सदन को बताया था कि राजस्थान में सरप्लस बिजली है.गहलोत बताए बिजली कहां गई,क्या उन्होंने सदन में झूठ बोला व गुमराह किया ?, राठौड़ ने कहा कि वादे के अनुरूप बेरोजगारों को 3500 रुपये प्रतिमाह नहीं दिए और प्रदेश की जनता से कहा था कि बीजेपी की सरकार बिजली महंगी दे रही है.हम 5 साल बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करेंगे.इसके उल्टे गहलोत बिजली महंगी कर चुके हैं और आप अब तैयार रहिए आने वाले बिजली बिल में सरकार 28 पैसे प्रति यूनिट बिजली के दाम बढ़ाने जा रही है.
सरकार के मंत्री नैतिक रूप से भी भ्रष्ट
उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस सरकार के मंत्री नैतिक रूप से भी भ्रष्ट हो चुके हैं.जिस प्रदेश की यह थाती रही है कि चूड़ावत मांगी सैलानी,शीश काट दे दियो क्षत्राणी और जहां पन्नाधाय जैसी नारी के त्याग के उदाहरण हैं,उस प्रदेश की नारी शक्ति को वन्दन करने के बजाय इस हाड़ौती की धरती से आने वाले आपके मंत्री धारीवाल मखौल उड़ाते हैं.राठौड़ ने कहा कि बस 11 माह का इंतजार और जनता भी तैयार बैठी है.कांग्रेस सरकार का जाना तय है.
पेपर लीक के लिए मंत्रियों के चहेते जिम्मेदार
उन्होंने पेपर लीक घोटाले के लिए सरकार व सरकार के मंत्रियों के चहेते लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पिछले पेपर रीट घोटाले में जिन दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर बर्खास्त किया था,उन्हें वापस बहाल कर दिया गया है. अब हाल ही में हुए पेपर लीक मामले में सूत्रधार स्कूल की संचालक मंजू जो समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य भी है.
विधायक का कांग्रेस पर हमला
रामगंजमंडी विधानसभा के विधायक मदन दिलावर ने कहा कि मेरी विधानसभा में ही कांग्रेस में शामिल हुए दो पार्षद मंत्री के संरक्षण में भोली भाली जनता से हजारों रुपए की ठगी कर वसूल रहे हैं.वन क्षेत्र में बसे हुए लोगों तक से पट्टे के नाम पर 3500 से 4 हजार रुपए तक लिए गए हैं. इसकी शिकायत के बावजूद सरकार पैसे नहीं लौटा रही है.कांग्रेसी लोग सिर्फ काम के नाम पर पैसे ऐंठ रहे हैं.प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का मकान बनाना हो या अमृत जल योजना में पीने के पानी के लिए ट्यूबवेल लगाना हो,सबके नाम पर यह लोग अवैध वसूली कर रहे हैं.दिलावर ने कहा कि मैं ऐसे लोगों को छोडूंगा नहीं.चुनाव के बाद नई बीजेपी सरकार में मैं और राजेंद्र राठौड़ मिलकर रामगंजमण्डी विधानसभा क्षैत्र की सभी समस्याओं को समाधान तक पहुंचाएंगे.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Politics: किसके कहने पर चुप हैं सचिन पायलट! अधिवेशन में नहीं बोलने से खड़े हुए कई सवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























