Rajasthan: बीजेपी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता लगाए गंभीर आरोप, क्या नामांकन होगा रद्द?
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने राजस्थान के बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल की ओर से दाखिल नामांकन पत्र में दी गई जानकारी को लेकर आरोप लगाए हैं.

Bikaner Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा 2024 के आम चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों सक्रिय हो चुकी है. पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. वहीं दूसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चूंकि है. बुधवार (27 मार्च) को नामांकन पत्र के साथ दिए जाने वाले हालाफनामे को लेकर शिकायत दर्ज होना भी शुरू हो गई है.
जैसे-जैसे मतदान को लेकर समय करीब आ रहा है. वैसे वैसे लोकसभा चुनाव की रंगत माहौल में घुल रही है.बयानों के साथ हलफ़नामे में छुपाए गए तथ्यों को लेकर शिकायते मीडिया की सुर्खियां बन रही है. किसी के साथ ही सह और मात का खेल भी शुरू हो चुका है.
बीजेपी का आरोप है कि बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल की ओर से नामांकन पत्र में दिए गए शपथ पत्र में अपने आपराधिक रिकॉर्ड छुपाये है. इसको लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत पेश की है.
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अशोक प्रजापत व अन्य की ओर से की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि गोविंद राम मेघवाल के खिलाफ पुलिस थाना जयनारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर में अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने को लेकर हिस्ट्रीसीट खुली हुई है.
नामांकन रद्द करने की मांग
न्यायालय में वर्ष 2017 का एक मामला लंबित है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या कांग्रेस के प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल की और से नामांकन पत्र के साथ दिए गए हालतनामे में जानकारी छुपाने के मामले में उनका नामांकन रद्द हो सकता है?
आपराधिक मामलों के साक्ष्य हैं उपलब्ध
बीकानेर जिला निर्वाचन अधिकारी को पेश की गई शिकायत में भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता अशोक प्रजापत ने आरोप लगाया है कि गोविंदराम मेघवाल के खिलाफ आपराधिक मामलों के साक्ष्य थाने में उपलब्ध हैं नामांकन पत्र में दिए गए शपथ पत्र में यह जानकारी छुपाई गई है. ऐसे में तथ्यों की जांच कर मेघवाल का नामांकन रद्द किया जाए. बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत के साथ पुलिस वेबसाइट पर थाने के स्थिति की सार्वजनिक सूचना की कॉपी संलग्न की गई है.
ये भी पढ़ें: Exclusive: अगर BJP में जाने का प्रस्ताव आए तो? सचिन पायलट बोले-'मैं चाहता हूं कि...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















