(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
बीकानेर में ट्रेन हादसा: अजमेर से कोलायत जा रही मालगाड़ी डिरेल, 37 डब्बे पटरी से उतरे
Bikaner Train Accident: बीकानेर, राजस्थान में एक मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए. अजमेर जा रही इस गाड़ी के डिरेल होने से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें कई डिब्बे दूर जा गिरे.

राजस्थान के बीकानेर जिले में बड़े ट्रेन हादसे की खबर है. यहां पर अजमेर जा रही एक मालगाड़ी डिरेल हो गई और ट्रेन के करीब 37 डब्बे पटरी से उतर गए. डिरेलमेंट के बाद कई डब्बे पटरी से उतरकर दूर जा गिरे और कइयों के पहिए निकल गए हैं. राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.
रेलवे के अफसरों के मुताबिक, मालगाड़ी में सवार सभी रेल कर्मचारी सुरक्षित हैं. इस दुर्घटना की वजह से रेल यातायात ठप हो गया है. इस हादसे के बाद दो ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. कुछ ट्रेनों को बदले हुए रास्ते से चलाए जाने का फैसला किया गया है.
जयपुर से स्पेशल रिलीफ ट्रेन रवाना
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ है. मौके पर राहत और बचाव की टीमें पहुंच गई हैं. रेल ट्रैक को खाली करने का काम शुरू कर दिया गया है. जोन के हेडक्वार्टर जयपुर से भी स्पेशल रिलीफ ट्रेन रवाना कर दी गई है.
हादसा चानी रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. स्थानीय ग्रामीण भी रेल कर्मचारियों की मदद कर रहे हैं. इस रेल हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
मालगाड़ी के अवपथन के कारण रेल यातायात प्रभावित
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, बीकानेर मंडल के लालगढ़-फलोदी रेलखंड के गजनेर- कोलायत स्टेशनों के मध्य मालगाड़ी के अवपथन के कारण निम्नलिखित रेलसेवाए प्रभावित रहेगी.
आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 07.10.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर तक ही संचालित होगी अर्थात बीकानेर-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर - जयपुर रेलसेवा दिनांक 08.10.25 को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी अर्थात जैसलमेर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
Source: IOCL
























