Rajasthan: भीलवाड़ा-जयपुर हाईवे पर कंटेनर में लगी भीषण आग, हुए 6 जोरदार धमाके, 100 फीट तक उठीं लपटें!
Bhilwara-Jaipur Highway Fire: भीलवाड़ा-जयपुर हाईवे पर चलते कंटेनर में लगी भीषण आग लग गई, जिसमें 6 जोरदार धमाके हुए और 100 फीट तक लपटें उठीं. आग पर काबू पाने में दमकल टीम को साढ़े 4 घंटे लगे.

Bhilwara-Jaipur Highway Fire News: भीलवाड़ा-जयपुर नेशनल हाईवे पर गुरुवार (17 अप्रैल) को ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को दहशत में डाल दिया. चलते कंटेनर में अचानक भीषण आग लग गई, जिसकी लपटें 100 फीट तक उठीं. आग इतनी भयावह थी कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया.
ये घटना भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे पर हुई, जहां एक कंटेनर में चलते समय अचानक आग लग गई. हैरानी की बात ये रही कि ड्राइवर भी नहीं पता कि आग किन कारणों से लगी और वो जिस कंटेनर को चला रहा था, उसमें क्या था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि कंटेनर में ब्लास्ट के बाद जो टुकड़े उड़े, वो दूर खेतों में जाकर गिरे. अंदाजन कंटेमर में किसी तरह के केमिकल और ऑक्सीजन सिलिंडर भरे हुए थे, जिससे रिएक्शन की वजह से आग लगी और धीरे-धीरे भयानक रूप ले लिया. आग लगने के बाद कुछ ही देर में एक के बाद एक 6 जोरदार धमाके हुए, जिनकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई.
दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू पाने में करीब साढ़े 4 घंटे लग गए. आग से उठते काले धुएं और धमाकों की गूंज से हाईवे पर हड़कंप मच गया था. दोनों ओर लंबा जाम लग गया और लोग दहशत में इधर-उधर भागते नजर आए.
इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे दूर से रिकॉर्ड किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कंटेनर से धुआं निकल रहा है और फिर अचानक जोरदार धमाके होते हैं. आग और धमाकों की यह भयावह तस्वीरें हर किसी को हैरान कर रही हैं. मानो हर किसी को दिसंबर 2024 में हुए जयपुर ब्लास्ट की एक झलक दिख रही हो.
फिलहाल राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. इस हादसे ने एक बार फिर हाईवे पर केमिकल और सिलिंडर से भरे वाहनों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Source: IOCL























