भरतपुर में गर्मी ने तोड़ा 19 साल का रिकॉर्ड, अब मंदिर में भगवान के लिए लगाया गया कूलर
Bharatpur Heat Wave: चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से इंसान और बेजुबान जानवर भी परेशान हैं. दोपहर में सड़कें वीरान हो जाती हैं. जरूरी काम सुबह या शाम में लोग निपटाना पसंद कर रहे हैं.

Rajasthan Heatwave: पूर्वी राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में भीषण गर्मी का दौर जारी है. बढ़ते तापमान ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. नौतपा के सातवें दिन शुक्रवार को तापमान 48.3 डिग्री दर्ज किया गया. चिलचिताती धूप और लू के थपेड़ों से इंसान और बेजुबान जानवर सब परेशान हैं. भगवान शिव को भी गर्मी का एहसास हो रहा है. भक्तों ने भगवान को गर्मी से बचाने के लिए जतन किये हैं. बासन गेट स्थित शिव मंदिर में कूलर लगाया गया है.
बता दें कि बीते मंगलवार को भरतपुर का तापमान 49. डिग्री पार कर गया था. भक्तों का कहना है कि 19 साल बाद गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ डाले. लू से बचने के लिए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. भरतपुर में आज तापमान दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर 48.3 डिग्री दर्ज किया गया. नगर निगम ने मंगलवार को बाजार में सड़क पर पानी का छिड़काव कर इतिश्री कर ली. भीषण गर्मी के बीच बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है.
अघोषित बिजली कटौती से दिन और रात का सकून गायब
रात में बिजली गुल रहने से लोगों की नींद हराम हो गयी है. लोगों का कहना है कि बिजली कटौती का समय निर्धारित होना चाहिए. लोगों को पता रहने पर सभी काम बिजली जाने से पहले कर लिये जायेंगे. बिजली गुल होने से पानी की भी समस्या होती है.
भीषण गर्मी में पानी के टैंकर से भी लोगों की जरूरत पूरी नहीं हो रही है. गौरतलब है कि भरतपुर में सूरज आग के गोले बरसा रहा है. दोपहर को लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. जरूरी काम सुबह या शाम को निपटाये जा रहे हैं. सड़कें सुनसान नजर आ रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















