जयपुर में हिरासत में लिए गए 250 संदिग्ध बांग्लादेशी और रोहिंग्या, पुलिस बोली- जारी रहेगा एक्शन
जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों के धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है. इसके साथ ही बांग्लादेशी और रोहिंग्या की पहचान की जा रही है.

Jaipur Police News: राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने वांछित अपराधियों और संदिग्ध अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या के खिलाफ अभियान चलाया है. पुलिस आयुक्तालय के दक्षिण व उत्तर जिले के लगभग 500 हार्डकोर, संदिग्ध बदमाशों सहित अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी, रोहिग्यां को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई.
पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है. जिसपर कार्रवाई की है. आने वाले दिनों में और तेज अभियान चलेगा. वहीं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सिटी कुवंर राष्ट्रदीप ने बताया कि इस अभियान तहत सक्रिय अपराधियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया एवं उनके खिलाफ विधि एवं न्याय अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
बीजेपी के नेता उठा चुके हैं मुद्दा
दरअसल, जयपुर शहर में क्राइम के नेचर को देखते हुए बीजेपी के कई नेताओं ने रोहिंग्या के रहने का मुद्दा उठाया था. अशोक गहलोत की सरकार में भी तत्कालीन उप नेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया ने जयपुर में रोहिग्यां के रहने का मुद्दा उठाया था.
इन जगहों पर कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त पूर्व दिगंत आनंद ने बताया किसभी थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान में 170 बीएनएसएस में 17 व अन्य एक्ट में 2 कार्रवाई तथा सोडाला थाना क्षेत्र में 394 रोहिग्यां नागरिकों का शरणार्थी के रूप में निवास करना पाया गया. जिनके यूएनएचसीआर कार्ड ग्रीन कार्ड बने हुए है. सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से निर्वासित बांग्लादेशी फजर अली पुत्र बशीरूद्वीन, उम्र 45 साल, निवासी मदारीपुर बांग्लादेश को गिरफ्तार किया गया है.
उत्तर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में 170 बीएनएसएस में 243 और अन्य एक्ट में 2 पर कार्रवाई की गई. इसके साथ ही बांग्लादेशी दबीश की कार्रवाई के दौरान 250 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
'मैं अपनी मर्जी से...', नाबालिग रेप पीड़िता से जबरन बनवाया था ये वीडियो, कांस्टेबल और ASI सस्पेंड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























