अमित शाह के जयपुर आने से पहले अशोक गहलोत का बड़ा हमला, बोले- 'BJP के झूठ की वजह से गई थी कांग्रेस सरकार'
Ashok Gehlot News: अशोक गहलोत ने अमित शाह के जयपुर दौरे से पहले कन्हैयालाल हत्याकांड पर बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस मामले में झूठ फैलाकर वोट मांगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (गुरुवार, 17 जुलाई) को जयपुर दौरे पर आने वाले हैं. इससे पहले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कन्हैयालाल टेलर मर्डर केस का बीजेपी द्वारा राजनीतिकण किए जाने का आरोप लगाया और अमित शाह के सामने कई सवाल रख दिए.
दरअसल, अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर अशोक गहलोत ने लिखा, "आज अमित शाह जयपुर आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले आपने राजस्थान में हर रैली में कन्हैयालाल केस का जिक्र किया और इसके नाम पर वोट मांगे. इस केस में राजस्थान पुलिस ने सिर्फ चार घंटे में आरोपी गिरफ्तार कर लिए. दोनों आरोपियों का संबंध बीजेपी से था."
आज केन्द्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जयपुर आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पूर्व आपने राजस्थान में हर रैली में कन्हैयालाल केस का जिक्र किया और इसके नाम पर वोट मांगे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 17, 2025
इस केस में राजस्थान पुलिस ने सिर्फ चार घंटे में आरोपी गिरफ्तार कर लिए। दोनों आरोपियों का संबंध भाजपा से था। इसके…
'बीजेपी के इस झूठ के कारण गई कांग्रेस सरकार'
अमित शाह पर तंज कसते हुए अशोक गहलोत ने कहा, "इसके बाद भी आपके मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली NIA ने रातोंरात केस अपने पास ले लिया. हमने इस पर भी ऐतराज नहीं किया. पूरी बीजेपी ने राजस्थान में 5 लाख - 50 लाख मुआवजे का झूठ फैलाया और हमारी सरकार जाने के सबसे बड़े कारणों में यह झूठ शामिल है."
'3 साल में बयान तक दर्ज नहीं किए गए'
अशोक गहलोत ने दावा किया, "अब इस केस को तीन साल हो चुके हैं. अभी तक NIA अदालत ने दोषियों को सजा नहीं सुनाई है क्योंकि यहां की NIA अदालत में रेगुलर जज तक नहीं हैं. NIA तीन साल में गवाहों के बयान तक नहीं करवा सकी है."
ऐसे में अशोक गहलोत ने कहा कि आज गृहमंत्री को जयपुर में प्रदेश की जनता को जवाब देना चाहिए कि आखिर कन्हैयालाल के परिवार को कब तक न्याय के लिए इंतजार करना पड़ेगा? क्या बीजेपी इस केस पर केवल राजनीति ही करेगी? उनका न्याय से कोई वास्ता नहीं है?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























