Ashok Gehlot: 'एक महीने में 2 करोड़ लोगों का सर्वे मजाक', बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण बोले अशोक गहलोत
Ashok Gehlot News: कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर केंद्र और नीतीश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव तय है

बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पुनरीक्षण को असंभव करार दिया है.
गहलोत ने कहा, “नीतीश कुमार हमारे अच्छे मित्र हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नीतीश कुमार को आगे रखकर सरकार चला रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने उनके खुद के सांसदों को भी अंदर ही अंदर तोड़ लिया है. इसी कारण पिछले दो-ढाई सालों से बिहार के शासन में काफी बाधाएं आई हैं.
INDIA गठबंधन के पक्ष में बिहार का माहौल- अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने एएनआई को दिए बयान में दावा किया कि बिहार का माहौल अब INDIA गठबंधन के पक्ष में है. उन्होंने कहा, “जब मैं पटना गया था, तब मैंने महसूस किया कि राज्य में बदलाव की लहर है. जो लोग अब तक दुखी थे, वे अब खुलकर बोल रहे हैं. इस बार बिहार में बदलाव होगा और यह बदलाव न सिर्फ राज्य के लिए बल्कि पूरे देश के लिए जरूरी है.”
चुनाव से एक महीने पहले SIR कराना एक मजाक- अशोक गहलोत
गहलोत ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “चुनाव से एक महीने पहले SIR कराना मजाक बन गया है. 2 करोड़ लोगों का सर्वे एक महीने में करना नामुमकिन है. अगर सिर्फ नाम जोड़ने का काम होता तो समझ आता, लेकिन नाम हटाने का काम होता है तो लोग और ज्यादा नाराज होते. सुप्रीम कोर्ट के जज तक ने कहा कि यह अधिकार मेरे पास नहीं है, इससे बड़ा तंज और क्या हो सकता है?”
#WATCH | Jaipur | On the Supreme Court's verdict on SIR (Special Intensive Revision) of electoral rolls in Bihar, former Rajasthan Chief Minister and Congress leader Ashok Gehlot says, "Everyone knows about the way BJP run the governance with Nitish Kumar on the front... The… pic.twitter.com/u9aTY7WinG
— ANI (@ANI) July 12, 2025
सरकारी एजेंसियों की भूमिका पर बोलते हुए गहलोत ने कहा कि ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं को स्वतंत्र रूप से काम करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार चुनाव में टिकट वितरण सहित सभी तैयारियां सुचारु रूप से पूरी होंगी. गहलोत के बयानों से साफ है कि कांग्रेस अब बिहार में आक्रामक रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























