अजमेर दरगाह में शिव मंदिर दावे की सुनवाई टली, अब 19 अप्रैल को सुना जाएगा केस
Ajmer Dargah News: अजमेर शरीफ में मंदिर होने के दावे को लेकर हिंदू सेना की याचिका पर आज सुनवाई होने वाली थी लेकिन कोर्ट का काम ठप पड़ा हुआ था. अब सुनवाई की नई तारीख तय की गई है.

Ajmer News: अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मामला की सुनवाई कोर्ट ने टाल दी है. अब अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी. बताया जा रहा है कि आज कोर्ट में वर्क सस्पेंड होने के कारण सुनवाई नहीं हो पाई. अजमेर में आज बंद का समर्थन जिला बार एसोसिएशन ने भी किया है जिस वजह से कोर्ट में काम नहीं हो रहा.
यह सुनवाई सिविल कोर्ट वेस्ट में होने वाली थी. हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दावा किया है कि यहां पहले शिव मंदिर था. इस मामले में 1991 का प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट लागू नहीं होता है. हिंदू सेना की मांग है कि इस स्थान को लेकर ऐतिहासिक तथ्यों और दस्तावेजों के आधार पर जांच होनी चाहिए. शिव मंदिर के दावे में 1911 की एक किताब का भी संदर्भ दिया गया है.
हिंदू सेना की तरफ से ये रखने वाले थे पक्ष
जस्टिस मनमोहन चंदेल सुनवाई करने वाले थे. मामले में सुप्रीम कोर्ट के वकील वरुण कुमार सिन्हा हिंदू सेना का पक्ष रखने वाले थे. हिंदू सेना ने मुस्लिम पक्ष के दावे को बेबुनियाद बताया है. जबकि अजमेर दरगाह समिति हिंदू सेना के दावे पर सवाल उठा रहा है और उसका कहना है कि दरगाह ना केवल धार्मिक बल्कि ऐतिहासिक स्थल है और यहां सभी धर्म के लोग आते हैं .
विजयनगर में रेप मामले में अजमेर बंद
विजयनगर में लड़कियों के साथ रेप और ब्लैकमेल के मामले में सर्व हिंदू समाज ने अजमेर बंद का आह्वान किया. यहां दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं. सर्व हिंदू समाज के इस बंद को जिला बार एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है. उन्होंने भी अपना काम आज ठप रखा. जबकि इस बंद को कई हिंदू संगठनों का समर्थन मिल रहा है. मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें कुछ नाबालिग लड़के भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Vijaynagar Rape Case: विजयनगर रेप मामले में फूटा लोगों का गुस्सा, सड़कों पर प्रदर्शन, अजमेर बंद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















