Farmers Protest: एमएसपी पर कमेटी के लिए केंद्र सरकार ने SKM से मांगे पांच नाम, योगेंद्र यादव ने कही ये बात
Farmers Protest: स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा है कि सरकार ने जिस कमेटी के लिए पांच नाम मांगे हैं उसको लेकर हमारे पास (संयुक्त किसान मोर्चा) डिटेल उपलब्ध नहीं है.

Farmers Protest: केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए समिति गठित करने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) से पांच लोगों के नाम मांगे हैं. इस बीच स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने इस बात की पुष्टि की है कि सरकार की तरफ से पंजाब के एक किसान नेता को सरकार ने फोन कॉल किया है. हालांकि इसके साथ ही योगेंद्र यादव ने ये भी स्पष्ट किया कि हमसे इस समिति को लेकर कोई लिखित बातचीत नहीं हुई है. इसको लेकर अभी तक कोई डिटेल भी मौजूद नहीं है. ऐसे में इस मुद्दे पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. उन्होंने ट्वीट करते हुए ये बात कही.
हमारे पास कोई लिखित जानकारी नहीं- योगेंद्र यादव
योगेंद्र यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, "पंजाब के किसान नेता को सरकार की ओर से एक टेलीफोन कॉल की संयुक्त किसान मोर्चा पुष्टि करता है जिसमें सरकार चाहती है कि एक समिति के लिए एसकेएम (संयुक्त किसान मोर्चा) की ओर से 5 नाम सुझाए जाएं. हालांकि, हमें इस समिति के बारे में कि ये क्या है, संदर्भ की शर्तें क्या है इसको लेकर अब तक कोई लिखित जानकारी नहीं मिली है और कोई डिटेल उपलब्ध नहीं है. इस तरह के विवरण के अभाव में, इस मुद्दे पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी."
SKM confirms about a telephone call from the Govt to a Punjab farmer union leader, wherein the Govt wanted 5 names to be suggested from SKM's side for a committee. However, we have received no written communication & no details are available so far...
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) November 30, 2021
1/3
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री और हरियाणा किसान संघ के नेताओं के बीच कल बैठक की खबर के संबंध में, हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमें अभी तक हरियाणा सरकार से कोई औपचारिक या अनौपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है. अभी तक कोई बैठक निर्धारित नहीं की गई है.
Punjab Election 2022: पंजाब की कांग्रेस सरकार के लिए गले की हड्डी बना किसानों की कर्ज माफी का वादा?
Farmer Protest: किसानों की मांगें हैं अभी बाकी, संयुक्त किसान मोर्चा कल लेगा बड़ा फैसला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























