एक्सप्लोरर
उपराष्ट्रपति चुनाव का शिरोमणी अकाली दल ने किया बहिष्कार, सामने आई ये वजह
Vice Presidential Election 2025: 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव का शिरोमणी अकाली दल ने बहिष्कार करने का फैसला किया है.

(अकाली दल ने उपराष्ट्रति चुनाव का किया बहिष्कार, फाइल फोटो)
Source : IANS
शिरोमणी अकाली दल ने ऐलान किया है कि वह मंगलवार (9 सितंबर) को होने वाले उपराष्ट्रपि चुनाव का बहिष्कार करेगा. सोमवार की शाम पार्टी ने ये ऐलान किया. इसके पीछे की वजह पंजाब में आई बाढ़ की आपदा को बताया है. अकाली दल के पास एक मात्र सांसद हरसिमरत कौर हैं. हरसिमरत कौर अकाली दल की अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में वो बठिंडा से जीतने में कामयाब हुई थीं.
पंजाबी बड़े संकट का सामना कर रहे- अकाली दल
एक्स पर एक पोस्ट में अकाली दल ने कहा कि पंजाब और पंजाबियों ने हमेशा देश के लिए हर संकट में साथ दिया है. लेकिन आज पंजाबी खुद एक बड़े संकट का सामना कर रहे हैं क्योंकि अभूतपूर्व बाढ़ ने राज्य को डुबो दिया है.
शिरोमणी अकाली दल ने कहा;
- राज्य का लगभग एक-तिहाई हिस्सा पानी में डूबा है, घर और फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं.
- यह एक मानव-निर्मित त्रासदी है, जो पंजाब सरकार की लापरवाही और अक्षमता के कारण हुई है.
- न तो राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार ने पंजाबियों की कोई मदद की.
- इस संकट से पंजाबी, खासकर सिख समुदाय, बिना किसी सरकारी सहायता के अकेले लड़ रहे हैं.
- राज्य के ग्रामीण युवा, गुरु साहिबान की कृपा और प्रेरणा से धार्मिक समर्पण के साथ इस बाढ़ के खिलाफ सबसे आगे डटकर मुकाबला कर रहे हैं.
- शिरोमणि अकाली दल उनके इस जज्बे और समर्पण के सामने सिर झुकाता है.
- शिरोमणि अकाली दल अपने लोगों की मदद के लिए पूरी तरह से जुटा हुआ है.
- जब पंजाब इस त्रासदी से जूझ रहा है, तब देश में कल उप-राष्ट्रपति का चुनाव होने जा रहा है. लेकिन पंजाब के लोग राज्य सरकार, केंद्र सरकार और कांग्रेस से बहुत नाराज और दुखी हैं, क्योंकि किसी ने उनकी मदद नहीं की.
- शिरोमणि अकाली दल पंजाब के लोगों की भावनाओं और आवाज का प्रतिनिधित्व करता है.
- इसलिए पार्टी ने कल होने वाले उप-राष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL






















