Punjab Opinion Poll 2022: चरणजीत सिंह चन्नी, भगवंत मान, सुखबीर सिंह बादल या सिद्दू, पंजाब के CM की रेस में कौन है सबसे आगे, जानिए सर्वे के चौंकाने वाले नतीजे
Punjab Opinion Poll: पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा. वहीं इससे पहले कराए जा रहे सर्वे में मुख्यमंत्री के तौर पर मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ही जनता की पहली पंसद बने हुए हैं.

Punjab Opinion Poll 2022, Punjab Election 2022: पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान की तारीख अब बेहद नजदीक है, इसी के साथ चुनावी सरगर्मी भी और तेज हो गई है. सभा पार्टियां पंजाब के चुनावी संग्राम को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं. इन सबके बीच तमाम चुनावी सर्वे भी किए जा रहे हैं ताकि ये पता लगाया जा सके कि राज्य में जनता किसे सीएम के तौर पर देखना चाहती है और किस पार्टी की तरफ जनता का ज्यादा झुकाव है. जी न्यूज के ताजा सर्वे में भी ये जानने की कोशिश की गई कि पंजाब की जनता किसे सीएम के तौर पर देखना चाहती है. सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं.
चरणजीत सिंह चन्नी है सीएम के तौर पर पहली पसंद- सर्वे
जी न्यूज के सर्वे के मुताबिक पंजाब के सीएम के तौर पर मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही जनता की पहली पसंद बने हुए हैं.
- 31 फीसदी लोग चाहते हैं कि चरणजीत सिंह चन्नी ही सीएम बनें.
- सीएम के लिए दूसरी पसंद भगवंत मान हैं. सर्वे में 24 प्रतिशत जनता ने कहा कि वे भगवंत मान को सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं.
- सीएम के तौर पर तीसरी पसंद सुखबीर सिंह बादल हैं. सर्वे के मुताबिक 22 फीसदी लोग चाहते हैं कि शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल सीएम बनें.
- 5 फीसदी लोग चाहते हैं कि नवजोत सिंह सिद्दू मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हों.
- 7 प्रतिशत लोग अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहते हैं
- 11 फीसदी जनता आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है.
पंजाब में सत्ता हासिल करने के लिए 59 सीटों की होगी जरूरत
बता दें कि पंजाब में सत्ता पर काबिज होने के लिए 117 विधानसभा सीटों में से 59 सीटों की जरूरत होगी. हालांकि सर्वे के मुताबिक किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है. गौरतलब है कि प्रदेश में 20 फरवरी को मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. इसी के साथ तस्वीर साफ हो जाएगी कि इस बार पंजाब में कौन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होगा.
ये भी पढ़ें
Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी विपक्ष के निशाने पर आए, इसलिए हो रही है इस्तीफे की मांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























