Punjab News: धान की सीधे बिजाई पर 1500 रुपये प्रति एकड़ देगी पंजाब सरकार, रजिस्ट्रेशन के लिए लॉन्च हुआ पोर्टल
Punjab News: पंजाब सरकार ने धान की सीधे बिजाई को लेकर मुहिम शुरू कर रखी है. इस मुहिम के तहत सरकार ने किसानों को फायदा देने का एलान किया है.
Punjab News: पंजाब का पानी बचाने को लेकर सीएम भगवंत मान ने अहम फैसला लिया है. भगवंत मान की सरकार धान की सीधे बिजाई करने वाले किसानों को 1,500 रुपये प्रति एकड़ की सहायता राशि देगी. भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने इस स्कीम के लिए एक पोर्टल लॉन्च करने का एलान भी किया है. जिन किसानों को स्कीम का लाभ लेना है उन्हें वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
भगवंत मान ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि पंजाब का पानी बचाने की हमारी मुहिम को किसान भाइयों का भारी समर्थन मिल रहा है. भगवंत मान ने कहा, ''धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को 1500 रुपये प्रति एकड़ सहायता राशि का ऐलान भी किया था. एक पोर्टल लॉन्च किया जहां किसान अपना नाम और जानकारी भर कर सरकार की स्कीम का लाभ ले सकते हैं.''
भगवंत मान की ओर से लॉन्च किए गए इस पोर्टल को मंडी बोर्ड ने डिजाइन किया है और यह कृषि विभाग के साथ जुड़ा हुआ है. पंजाब सरकार को उम्मीद है कि धान की सीधे बिजाई से 15 से 20 परसेंट पानी बचाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो पंजाब में ग्राउंड वॉटर के लेवल में सुधार देखने को मिल सकता है.
सरकार की ओर से हो रहे हैं ऐसे दावे
इसके साथ ही ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि धान की सीधे बिजाई करने से प्रति एकड़ आने वाली लेबर कोस्ट को चार हजार रुपये तक कम किया जा सकता है. पंजाब सरकार ने इस स्कीम को लागू करने के लिए तीन हजार अधिकारी तैनात किए हैं.
धान की सीधे बिजाई के मामले को लेकर भगवंत मान की सरकार को किसान के विरोध का भी सामना करना पड़ा है. हालांकि भगवंत मान ने किसानों को भरोसा दिलाया कि आप सरकार उनकी सारी समस्या का समाधान करेगी. इसके बाद किसानों ने अपना विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























