Punjab Election Results 2022: सोनू सूद की बहन मलविका हार रही हैं चुनाव, आप नेता ने मोगा सीट से आगे
पंजाब चुनाव में इस बार कई दिग्गज नेता चुनाव हार रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की बहन मलविका सूद भी मोगा विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी से चुनाव हार रही हैं.
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे साफ हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी पहली बार पंजाब की सत्ता में आते हुए दिखाई दे रही हैं. आप को 117 में से 90 सीट और कांग्रेस को 19 सीटें मिल रही हैं. इन सबके बीच मोगा सीट चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल इस सीट से बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका कांग्रेस के टिकट से चुनावी मैदान में हैं लेकिन रूझानों के मुताबिक वह आप प्रत्याशी डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा से हार रही हैं.
कांग्रेस ने 1977 से 2012 तक लगातार जीती है मोगा सीट
पंजाब की मोगा सीट पर कांग्रेस 1977 से लेकर 2012 तक लगातार चुनाव जीती है. साल 2017 के चुनाव में चुनाव बीजेपी के हरजोत कमल ने मोगा सीट से चुनाव जीता था.
सामाजिक कार्यकर्ता हैं मलविका
हाल ही में सोनू सूद की बहन मलविका कांग्रेस में शामिल हुई थीं. 38 साल की मलविका ने कंप्यूटर इंजिनियरिंग की पढ़ाई की है. उनके पति का नाम गौतम सच्चर है. मलविका कोचिंग सेंटर भी चलाती हैं. इसके अलावा वे काफी समय से मोगा में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं.
सोनू सूद ने बहन के लिए नहीं किया था प्रचार
कोविड के दौरान लाखों लोगों को घर पहुंचाने के कारण सोनू सूद गरीबों का मसीहा कहा जाने लगा था. उनकी बहन के कांग्रेस में शामिल होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सोनू सूद अपनी बहन के लिए कांग्रेस का प्रचार करेंगे. मीडिया से बातचीत के दौरान सोनू सूद ने बताया था कि उनका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. सोनू ने साफ किया था कि वे बहन के लिए प्रचार नहीं करेंगे वे चाहते हैं कि बहन अपनी मेहनत से चुनाव जीते.
यह भी पढ़ें
'होगा बम-बम भोला...', यूपी के रुझानों में BJP की जीत के बाद मनोज तिवारी ने इस अंदाज में गाया गाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























