Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की ये ‘भविष्यवाणी’, जानें क्या कहा?
Punjab Election 2022: शिअद ने अमृतसर पूर्व सीट से मजीठिया को मैदान में उतारा है जहां से सिद्धू 20 फरवरी को होनेवाले राज्य विधानसभा चुनाव में फिर से लड़ रहे हैं.

Punjab Assembly Election 2022: पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) प्रमुख अमरिंदर सिंह ने अमृतसर पूर्व सीट से नवजोत सिंह सिद्धू की "बहुत बुरी’’ हार की भविष्यवाणी की है. उन्होंने आज कहा कि कांग्रेस की पंजाब इकाई प्रमुख ने अतीत में इस सीट पर केवल भाजपा के समर्थन से जीत हासिल की है. सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस घोषणा को भी एक "ढोंग" करार दिया कि जमीनी जानकारी जुटाने के बाद मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताया जाएगा. अमरिंदर सिंह ने पटियाला शहर से नामांकन पत्र दाखिल और शहर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद, सिद्धू के आरोप को 'हास्यास्पद' बताया कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के खिलाफ बिक्रम सिंह मजीठिया को मैदान में उतारने का कारण वही थे.
अमरिंदर सिंह ने सिद्धू की हार का किया दावा
पीएलसी नेता ने कहा, "मैं मजीठिया का चाचा नहीं हूं." उन्होंने कहा कि अमृतसर पूर्व में 38 फीसदी मतदाता हिंदू और 32 फीसदी अनुसूचित जाति के हैं, इसलिए सिद्धू की हार निश्चित है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने पीएलसी और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन में निर्वाचन क्षेत्र से एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा किया है. शिअद ने अमृतसर पूर्व सीट से मजीठिया को मैदान में उतारा है जहां से सिद्धू 20 फरवरी को होनेवाले राज्य विधानसभा चुनाव में फिर से लड़ रहे हैं. राहुल गांधी के इस बयान पर कि कांग्रेस जमीनी स्तर से जानकारी लेने के बाद राज्य में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करेगी, सिंह ने इसे सिर्फ "ढोंग" बताया. उन्होंने बताया कि प्रक्रिया के अनुसार जनता विधायकों का चुनाव करती है और फिर कांग्रेस विधायक दल मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करता है. उन्होंने कहा, ‘‘तो ये सब बातें सिर्फ ड्रामा है.’’
किसानों के चुनाव में उतरने का किया समर्थन
कुछ दिनों पहले जालंधर में एक डिजिटल रैली के दौरान, गांधी ने कहा था कि कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे के साथ उतरेगी, जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं से राय लेने के बाद घोषित किया जाएगा. किसानों के विधानसभा चुनाव लड़ने पर सिंह ने उनका अधिकार बताया. सिंह ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से हमेशा किसानों का समर्थन किया है. उनकी सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में जान गंवाने वाले प्रत्येक किसान के परिजनों को नौकरी और 5 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. उन्होंने विश्वास जताया कि पंजाब में पीएलसी-भाजपा-शिअद (संयुक्त) गठबंधन की अगली सरकार बनेगी. सिंह ने कहा कि कुछ पीएलसी उम्मीदवारों को भाजपा के चुनाव चिह्न पर लड़ने की अनुमति देने का निर्णय मतदाता जनसांख्यिकी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. सीट बंटवारे की व्यवस्था के मुताबिक, भाजपा 65 सीटों पर, पीएलसी 37 पर और शिअद (संयुक्त) 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
ABP C Voter Survey: गर्मी शांत करने वाले CM Yogi के बयान को कैसे देखते हैं? लोगों के जवाब ने चौंकाया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























