जसबीर सिंह के वीडियो में नजर आई ज्योति मल्होत्रा, क्या कर रहे थे दोनों?
Jasbir Singh And Jyoti Malhotra Video: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार जसबीर सिंह का ज्योति मल्होत्रा के साथ वीडियो सामने आया है. ज्योति मल्होत्रा को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था.

Jasbir Singh Spy: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. सिंह का यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से कनेक्शन है. मल्होत्रा को 16 मई को गिरफ्तार किया गया था.
दिलचस्प है कि जसबीर ने अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम हैंडल (जानमहल वीडियो) पर एक वीडियो अप्रैल, 2024 में अपलोड किया, जिसमें पाकिस्तान में ज्योति मल्होत्रा एक सूट की दुकान पर नजर आ रही है. वीडियो में ज्योति सूट खरीदते नजर आई हैं.
लाहौर का वीडियो
दोनों ने लाहौर में वीडियो शूट किया. इसमें ज्योति मल्होत्रा कहती हैं अगर पाकिस्तान का असली तड़का देखना है तो यहां आ जाओ, चुप करके. इसमें जसबीर सस्ते कपड़े की बात कर रहे हैं. अच्छे माहौल की बात कर रहे हैं. वो कहते हैं कि ये पंजाब का सबसे बड़ा मौल है. दोनों एक जगह पर जूस भी पीते हैं.
वहीं एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो पाकिस्तान पुलिस की तारीफ करते नजर आ रहा है. वीडियो में उसके साथ पाकिस्तान पुलिसकर्मी भी दिख रहे हैं, जो उससे हाथ मिला रहे हैं, गले मिल रहे हैं. ये वीडियो जसबीर ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद पोस्ट किया है.

पंजाब पुलिस ने क्या कहा?
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने जसबीर सिंह की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (SSOC) मोहाली ने रूपनगर के गांव महलान निवासी जसबीर सिंह से जुड़े एक महत्वपूर्ण जासूसी नेटवर्क का पता लगाया है. जान महल नाम का एक YouTube चैनल चला रहे जसबीर सिंह को PIO शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के साथ जुड़ा पाया गया है. वो एक आतंक-समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है।''
उन्होंने कहा, ''उसने हरियाणा स्थित YouTuber ज्योति मल्होत्रा (जासूसी के लिए गिरफ्तार) और पाकिस्तानी नागरिक और निष्कासित पाक उच्चायोग अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ भी घनिष्ठ संपर्क बनाए रखा.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















