Haryana: महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री का इस्तीफा नहीं लेने पर घिरे सीएम खट्टर, पीड़िता के माता पिता ने कही ये बड़ी बात
Female Coach Molestation Case: विधानसभा में मुख्यमंत्री की ओर मंत्री संदीप सिंह का इस्तीफा नहीं लेने के बयान से पीड़ित जूनियर महिला कोच के परिजनों में काफी रोष देखने को मिल रहा है.

Haryana Female Coach Molestation Case: महिला कोच से छेड़छाड़ मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. आरोपी मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) का इस्तीफा नहीं लेने पर विधानसभा में विपक्ष की आलोचना के बाद उन्हों पीड़िता के माता पिती की आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है.
सीएम पर लगाया हठधर्मिता का आरोप
विधानसभा में मुख्यमंत्री की ओर मंत्री संदीप सिंह का इस्तीफा नहीं लेने के बयान से पीड़ित जूनियर महिला कोच के परिजनों में काफी रोष देखने को मिल रहा है. पीड़िता के माता पिता ने कहा है कि मुख्यमंत्री अगर उनकी बेटी को न्याय नहीं दिला सकते तो पूरे प्रदेश को कैसे न्याय दिलाएंगे. इन लोगों ने मुखिया पर हठधर्मिता दिखाने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी कार्यप्रणाली से अब विश्वास उठ चुका है. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री संदीप सिंह और मुख्यमंत्री के बीच सांठगांठ हैं. पीड़िता की मां ने कहा कि उनकी बेटी ने कड़ी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने आरोपी मंत्री के खिलाफ सभी सबूत पेश कर दिए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए है और किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं है.
नहीं होगी सुनवाई तो जाएंगे दिल्ली
पीड़िता के माता ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार न्याय नहीं देगी तो केंद्र सरकार के पास जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री पर किसी का दबाव है.पीड़ित के पिता ने कहा कि बेटी को न्याय दिलाने के लिए खाप पंचायतें और सामाजिक संगठन बहुत अच्छी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर राष्ट्रपति तक अपनी बात पहुंचाएंगे .
मामले को लेकर सदन में भी हुआ था हंगामा
गौरतलब है कि इस मामले पर हरयिणा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने खट्टर सरकार पर कमकर हमला बोला था. इसके साथ ही कांग्रेस ने आरोपी मंत्री के इस्तीफे की मांग की थी. हालांकि, मुख्यमंत्री ने इस्तीफे की मांग को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि सिर्फ आरोप लगने पर इस्तीफा नहीं लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः Gurugram: कैब ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, तीन बदमाशों ने मिलकर वारदात को ऐसे दिया अंजाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























