Rewari: रेवाड़ी में हाईवे के पास महिला का कटा शव मिलने से सनसनी, हाथ और पैर ट्रॉली बैग में मिले
सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आगे की जांच के लिए शव के अंग इकट्ठा किए. मंगलवार को कसोला पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 , 201 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

Rewari Crime News: मंगलवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कसोला फ्लाईओवर के पास एक खेत में एक अज्ञात महिला का कटा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. बुधवार को पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया एक किसान ने मंगलवार की रात अपने खेत में महिला का सिर और धड़ पाया और उस महिला के हाथ और पैर एक ट्रॉली बैग में भरे हुए थे.
पुलिस ने बताया कि शव करीब 10 दिन पुराना लग रहा है और वह सड़ रहा था. गांव असलवास के रहने वाले किसान रामपाल ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. रामपाल ने अपनी शिकायत में कहा कि वह मंगलवार रात करीब नौ बजे अपने सरसों के खेत में गया तो उसे झाड़ियों में एक काले रंग का ट्रॉली बैग देखा, उसके आसपास कुत्ते मंडरा रहे थे.
रामपाल ने कहा कि जब मैं बैग के पास गए तो उससे भारी दुर्गंध आ रही थी. मैंने बैग के अंदर ध्यान से देखा तो बैग में हाथ-पैर थे, बैग से कुछ दूरी पर महिला का धड़ और सिर पड़ा हुआ था. रामपाल ने कहा कि इसके बाद मैंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. ऐसा लगता कि इस महिला को किसी ने मारा है और सबूत मिटाने के लिए उसकी लाश को यहां फेंक दिया है.
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला
सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आगे की जांच के लिए शव के अंग इकट्ठा किए. मंगलवार को कसोला पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 (हत्या), 201 (हत्या के सबूत मिटाने) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. कसोला पुलिस स्टेशन के एसएचओ मनोज कादियान ने कहा कि हमने शव को शवगृह में रखवा दिया है और उसकी पड़ताल करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























