दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने छोड़ी सिक्योरिटी, पिछले महीने दे दिया था इस्तीफा
Giani Harpreet Singh Jathedar: तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अकाली दल के पूर्व नेता पर आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफा दिया था. हालांकि, उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था.

Giani Harpreet Singh Jathedar News: सिख समुदाय के चौथे तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Giani Harpreet Singh) ने अपनी सुरक्षा छोड़ दी है. वह लंबे समय से जेड सिक्योरिटी वापस करने के लिए पत्र भेज रहे थे. पंजाब (Punjab) सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा घटाने के बाद केंद्र सरकार की ओर से उन्हें सुरक्षा दी गई थी.
बता दें कि उन्होंने पिछले महीने ही इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी और पूर्व अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा पर बड़ा आरोप लगाया था. ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने वल्टोहा पर आरोप लगाया कि वह उन्हें बार-बार निशाना बना रहे हैं. उन्होंने तब एक वीडियो जारी कर पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से सुरक्षा वापस लेने की भी मांग की थी. उन्होंने कहा था कि अब उनके पास कोई पद नहीं है लिहाजा उन्हें सिक्योरिटी की कोई आवश्यकता नहीं है. हालांकि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया.
वीडियो जारी कर ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने निकाली थी भड़ास
तख्त दमदमा साहिब सिखों के पांच तख्त में से एक है. यह बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में मौजूद है. ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि वल्टोहा लगातार उनका चरित्र हनन करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें निशाना बना रहे हैं. इस्तीफे से जुड़ा वीडियो जारी करते हुए ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा था, ''वल्टोहा मुझे निशाना बना रहे हैं. उन्होंने सारी हदें पार कर दी है. उन्होंने हमारे परिवार को भी निशाना बना है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. मैं वल्टोहा से डरता नहीं हूं.''
2022 में केंद्र ने दी थी सुरक्षा
बता दें कि 2022 में पंजाब सरकार ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सुरक्षा से आधे कर्मचारी वापस ले लिए थे. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि उन्हें सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि इसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें जेड कैटिगरी की सुरक्षा मुहैया कराई थी. उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ के कमांडो को सौंप दी गई थी.
ये भी पढ़ें- 'पंजाब का CM नीटू शटरां वाला बन सकता है, लेकिन रवनीत बिट्टू...', कांग्रेस सांसद चरणजीत चन्नी का तंज
Source: IOCL





















