Punjab News: कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी के सर्वे पर उठाए सवाल, पूछा किसने डाले हैं वोट
Punjab News: आम आदमी पार्टी ने 'जनता चुनेगी अपना मुख्यमंत्री' कैंपेन चलाया था. कांग्रेस ने इस कैंपेन पर सवाल उठाए हैं.

Punjab News: आम आदमी पार्टी ने सर्वे के जरिए भगवंत मान (Bhagwant Mann) को सीएम का चेहरा बनाया है. लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से आम आदमी पार्टी के सर्वे की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए गए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर पंजाब के लोगों का अपमान करने का आरोप भी लगाया है.
कांग्रेस पार्टी ने सर्वे में मिले वोटों को लेकर आम आदमी पार्टी से सवाल पूछे हैं. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''किसने वोट डाला? कहां वोट पड़ा? कौन सा चुनाव आयोग था? किसने उन वोटों की गिनती की? आप अपने घर में कुछ भी लिख लीजिए. उसके मायने क्या हैं? वोट डालेंगे आप नेता. एक बार फिर पंजाब के लोगों की बुद्धिमत्ता, उनके शौर्य, उनकी बहादुरी, उनकी अक्ल, उनके गुण का अपमान कर रहे हैं.''
कांग्रेस ने कहा कि पंजाब के सीएम का फैसला पंजाब के लोग 20 फरवरी को करेंगे. सुरजेवाला ने कहा, ''केजरीवाल जी नहीं जानते कि वोट केवल 20 फरवरी को डाले जाने हैं और 20 फरवरी को पंजाब के तीन करोड़ से अधिक लोग निर्णय करेंगे कि कौन पंजाब की अगुवाई करेगा.''
कांग्रेस ने घोषित नहीं किया सीएम का चेहरा
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया है. हालांकि कांग्रेस पार्टी की ओर से जिस तरह प्रचार कैंपेन चलाया जा रहा है उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि चरणजीत सिंह चन्नी सीएम उम्मीदवार की रेस में बाकी नेताओं से आगे हैं.
आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को घोषणा की कि पंजाब विधानसभा चुनाव में भगवंत मान पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को एक चरण में मतदान होना है और मतगणना 10 मार्च को होगी.
Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी के बचाव में उतरी कांग्रेस, कहा- दलित सीएम को निशाना बना रही है बीजेपी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















