उद्धव ठाकरे के लिए CM देवेंद्र फडणवीस ने गाना गाकर कसा तंज तो भड़का विपक्ष, 'ऐसी उम्मीद नहीं थी'
Maharashtra News: सीएम देवेंद्र फडणवीस के गाने का उद्धव ठाकरे गुट ने गाना गाकर ही पलटवार किया है. साथ ही कहा है कि कितने भी गाने गा लीजिए लेकिन बीएमसी चुनाव में जीत नहीं मिलेगी.

महाराष्ट्र में इन दिनों सियासत गरमाई हुई है. मंगलवार (16 सिंतबर) को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई महानगरपालिका चुनाव का शंखनाद करते हुए शिवसेना यूबीटी और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने गाना गाते हुए उद्धव ठाकरे पर तंज कसा. इसका बाद विपक्ष ने सीएम पर पलटवार किया है. शरद गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि मुख्यमंत्री को इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए.
दरअसल, मंगलवार (16 सितंबर) को 'विजय संकल्प मेलावा' कार्यक्रम में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछले बीएमसी चुनाव में भी बीजेपी अपना महापौर बनाने की स्थिति में थी, लेकिन हमने मन बड़ा करते हुए यह पद तब की उद्धव ठाकरे शिवसेना के लिए छोड़ दिया था. सीएम फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के लिए 'बेवफाई' पर गाना भी गाया और उन्हें 'कफन चोर' तक कह डाला.
उद्धव गुट ने गाने ने दिया गाने का जवाब
वहीं शिवसेना यूबीटी ने मुख्यमंत्री को उन्हीं की तरह गाना गाकर जवाब दिया. उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेता आनंद दुबे ने कहा कि हमारे पास ब्रह्माअस मिसाइल है. सुप्रीम कोर्ट से लेकर डब्ल्यूएचओ ने हमारे काम की तारीफ भी है. उन्होंने गाना गाया, "दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है, उम्र भर का गम हमें इनाम दिया है. बीजेपी को इस चुनाव में जीत नहीं मिलेगी. इनमें चुनाव कराने की हिम्मत भी नहीं है यह डर है और यह डर हमें अच्छा लगता है. कितने भी गाने गा लीजिए, बीएमसी में भगवा ही लहराएगा."
'सीएम से ऐसी उम्मीद नहीं थी'
इसके साथ ही उद्धव गुट के इस बयान का शरद गुट की वरिष्ठ नेता सुप्रिया सुले ने कहा, "मुख्यमंत्री को इस तरह की बात नहीं कहनी चाहिए. और रही बात घोटाले की तो जांच कराए टीम का गठन करें. मुख्यमंत्री को बोलने से पहले सोचना चाहिए, क्योंकि उस दौर में अगर घोटाला हुआ तो तब के कुछ मंत्री और नेता अब आपके साथ हैं तो क्या वो सही हो गए हैं. देवेंद्र फडणवीस से इस बात की उम्मीद नहीं थी."
Source: IOCL






















