महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 2 महिला नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता
Gadchiroli Naxalites Encounter: गढ़चिरौली पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके की घेराबंदी की गई थी, फिर एटापल्ली तालुका के जाम्बिया जंगल में एक भीषण मुठभेड़ में दो महिला माओवादियों को मार गिराया.

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस कमांडो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली को ढेर कर दिया गया है. साथ ही मौके से एके 47 समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली पुलिस ने एटापल्ली तालुका के जाम्बिया जंगल में एक भीषण मुठभेड़ में दो महिला माओवादियों को मार गिराया है. खुफिया जानकारी के आधार पर, सी-60 टीमों और सीआरपीएफ की 191वीं बटालियन ने इलाके की घेराबंदी की और एक एके-47, एक पिस्तौल, गोला-बारूद और भारी मात्रा में माओवादी साहित्य बरामद किया है.
#BREAKING: Gadchiroli Police neutralized two female Maoists in a fierce encounter in the Jambiya forest, Etapalli taluka. Acting on intelligence, C-60 teams and CRPF’s 191 Battalion encircled the area, recovering an AK-47, a pistol, ammunition, and substantial Maoist literature.… pic.twitter.com/AuJWn9TaMw
— IANS (@ians_india) September 17, 2025
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्य साईं कार्तिक के नेतृत्व में चल रहे अभियान के तहत क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों के खिलाफ ये कार्रवाई की गई. इसे बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























