उद्धव ठाकरे गुट के नेता का बड़ा आरोप, 'मंत्री योगेश कदम की मां के नाम पर डांस बार, हिरासत में 22 लड़कियां'
शिवसेना (यूबीटी) के विधायक अनिल परब ने गृह राज्यमंत्री और शिवसेना नेता योगेश कदम पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि कदम की मां के नाम पर मुंबई में डांस बार है.

महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन उद्धव ठाकरे गुट के विधायक अनिल परब ने गृह राज्यमंत्री और शिवसेना नेता योगेश कदम पर गंभीर आरोप लगाए. परब ने विधान परिषद में दावा किया कि मुंबई के कांदिवली स्थित सावली डांस बार गृह राज्यमंत्री की मां ज्योति कदम के नाम पर है.
उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने इस बार पर छापा मारा और 22 बार बालाएं हिरासत में ली. शिवसेना (यूबीटी) के विधायक अनिल परब ने सवाल उठाया, “डांस बार पर पाबंदी के बावजूद यह बार कैसे चल रहा है?”
परब ने कहा, “कांदिवली के सावली बार पर पुलिस ने छापा मारा था, जहां 22 बार बालाएं, 22 ग्राहक और 4 कर्मचारी पकड़े गए. ग्राहकों पर मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने पंचनामा भी किया. इस बार का परमिट ज्योति रामदास कदम के नाम पर है जो गृह राज्य मंत्री की माता हैं.”
परब ने कहा, “एक ओर आपको लाडली बहन का आशीर्वाद चाहिए, और दूसरी ओर आप मां-बहनों को डांस बार में नचवा रहे हैं? आज ही गृह राज्य मंत्री से इस्तीफा लिया जाना चाहिए.'' योगेश कदम एकनाथ शिंदे गुट के विधायक हैं.
योगेश कदम के इस्तीफे की मांग
उन्होंने कहा, ''अजित दादा (उप-मुख्यमंत्री) से अपील है कि वे उचित कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री को भी गृह राज्य मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए. अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो यह साबित हो जाएगा कि सरकार इस कृत्य का समर्थन कर रही है.''
अनिल परब ने कहा, ''आज शर्म के मारे सिर झुक रहा है. बिहार में लोग पूछ रहे हैं, क्या तुम्हारा महाराष्ट्र बिहार बन गया है? अगर गृह राज्य मंत्री ही कानून तोड़ रहे हैं, तो मुख्यमंत्री की भूमिका भी सवालों के घेरे में है.” अनिल परब के आरोपों पर फिलहाल योगेश कदम ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Anil Parab on Yogesh Kadam : मुंबईतील 'सावली' डान्सबारशी गृहराज्यमंत्री योगेश कदमांचं कनेक्शन #anilparab #yogeshkadam @iYogeshRKadam @anilparab @MumbaiPolice pic.twitter.com/v1TNsc8oGt
— ABP माझा (@abpmajhatv) July 18, 2025
अनिल परब ने अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरा
विधान परिषद में परब ने आगे कहा, “आज हम राज्यपाल से मिलने गए थे. वहां हमारे पीए को नीचे रोक लिया गया कहा गया कि यह राज्यपाल की सुरक्षा का मामला है. अगर राज्यपाल ही सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर सुरक्षा विधेयक का क्या फायदा?''
उन्होंने आगे दावा किया, ''कल विधान भवन में मारपीट हुई, विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं. सचिन पाटिल नाम का एक आरटीओ अधिकारी है, जिसका ड्राइवर संविदा पर था. कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद भी वह ड्राइवर आरटीओ की वर्दी पहनकर गाड़ियों का चालान काट रहा है. यह अधिकारी गाड़ी में बैठता है और उसका ड्राइवर मशीन लेकर चालान करता है. मैं इसके फोटो भेज रहा हूं, उस पर कार्रवाई कीजिए.”
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























