श्रद्धा वाकर के पिता का हार्ट अटैक से निधन, बेटी की हत्या के बाद से डिप्रेशन में थे
Shradha Walkar Murder Case: श्रद्धा वाकर की हत्या की खबर के बाद से उसके पिता विकास वाकर तनाव में रह रहे थे. वह अंदर ही अंदर घुट रहे थे और यही उनकी मौत की वजह बन गई.

Sharadha Walkar News: श्रद्धा वाकर जिसकी दिल्ली में निर्मम हत्या कर दी गई थी, उसके पिता विकास वाकर (Vikar Walkar) की मुंबई के वसई में हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अपनी बेटी की हत्या के बाद से वह अवसाद में चल रहे थे. श्रद्धा वाकर की हत्या मामले में उसका बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) फिलहाल जेल में है. बताया जा रहा है कि विकास वाकर अपनी बेटी के शव के राख का इंतजार कर रहे थे ताकि विधिवत अंतिम संस्कार कर सकें.
श्रद्धा वाकर की हत्या ने देश को उस वक्त हिलाकर रख दिया था जब दिल्ली के अलग-अलग हिस्से से उसके शवों के टुकड़े मिले थे. पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला था कि आफताब ने ही श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े करके फ्रिज में रख दिया था. इसके बाद एक-एक कर शव के टुकड़े उसने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिए थे.
बेटी से संपर्क ना होने पर पिता ने की थी पुलिस में शिकायत
उसके शरीर के 35 टुकड़े किए गए थे और 300 लीटर के फ्रिज में रखा गया था. यह घटना दिल्ली के महरौली इलाके में हुई थी. श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की गई थी. यह मामला छह महीने के बाद सामने आया जब उसके पिता विकास वाकर ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. ढाई महीने से उनका बेटी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था.
लिव-इन रिलेशन में आने से पहले वसई में रहती थी श्रद्धा
आफताब ने ना केवल श्रद्धा की हत्या की बल्कि पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा जला दिया था. वह रात के वक्त घर से निकलता और शवों के टुकड़े बाहर फेंककर वापस आता था. दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर 2022 को आफताब को गिरफ्तार कर लिया था.वह तब से अब तक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. आफताब के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले वह अपनी मां और भाई के साथ वसई में रह रही थी.
ये भी पढ़ें - 'जबसे बीजेपी सत्ता में आई है...', दिल्ली चुनाव के नतीजों पर बोले संजय राउत ने फिर साधा निशाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















