Shraddha Murder Case: महाराष्ट्र में और भी हो सकती हैं ऐसी घटनाएं! मंत्री ने महिला आयोग को क्यों लिखा पत्र?
Shraddha Murder News: श्रद्धा मर्डर केस को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के महिला और बाल मंत्री मंगल प्रभात ने महिला आयोग को पत्र लिखा है.

Shraddha Murder Case Update: श्रद्धा मर्डर केस की जांच कर रही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मामले से जुड़े अहम सबूत जुटाने में लगी है. वहीं अब इस मामले में महाराष्ट्र के महिला और बाल मंत्री मंगल प्रभात ने महिला आयोग को पत्र लिखकर एक पथक गठित करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा हुए हमने महिला आयोग को पत्र लिखकर एक पथक गठित करने के आदेश दिए हैं क्योंकि ऐसी घटनाएं महाराष्ट्र में और भी हो सकती हैं. बच्ची जब 18 साल से अधिक की हो जाती है तो बच्ची को न घरवाले और न पुलिस रोक पाती है.
दिल्ली पुलिस की टीम ने श्रद्धा के दो दोस्तों के बयान किए दर्ज
उन्होंने कहा ऐसी लड़कियां जब शादी कर के जाती हैं तो उनको पता होता है कि उनको घर वालों से कोई मदद नहीं मिलेगी. यह पथक ऐसी ही उन लड़कियां के बारे में उनके घर वालों से जानकारी लेगा और लड़कियां से संपर्क कर उन्हें सहायता और सुरक्षा दोनों प्रदान करेगा. वहीं श्रद्धा हत्याकांड मामले की आगे की जांच के लिए पालघर गई है दिल्ली पुलिस की टीम ने श्रद्धा के दो दोस्तों राहुल रॉय और गॉडविन के बयान दर्ज किए हैं. दिल्ली पुलिस की टीम आफताब के परिवार का पता लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है.
Shraddha murder case | Delhi Police team that is in Palghar for further investigation of the case, has recorded the statements of Rahul Roy and Godwin - two of Shraddha's friends. Delhi Police team is trying to trace Aftab's family but their whereabouts is yet to be found.
— ANI (@ANI) November 19, 2022
श्रद्धा हत्याकांड से सीख लेते हुए हमने महिला आयोग को पत्र लिखकर एक पथक गठित करने के आदेश दिए हैं क्योंकि ऐसी घटनाएं महाराष्ट्र में और भी हो सकती हैं। बच्ची जब 18 साल से अधिक की हो जाती है तो बच्ची को न घरवाले और न पुलिस रोक पाती है: महाराष्ट्र के महिला एवं बाल मंत्री मंगल प्रभात pic.twitter.com/CjlnTJ9akC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2022
बता दें श्रद्धा मर्डर केस की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने आफताब के घर में मौजूद तमाम कपड़ों को अपने कब्जे में लिया है. इसमें ज्यादातर कपड़े आफ़ताब के हैं. इसके अलावा पुलिस को वहां से श्रद्धा के कपड़े भी मिले है. दोनों के कपड़ो को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. क्योंकि अभी तक पुलिस को वो कपड़े बरामद नहीं हुए है, जो उसने हत्या वाले दिन पहने थे और श्रद्धा ने जो पहने थे. पुलिस को लगता है कि घर से बरामद हुए कपड़ों से कुछ सुराग जरूर मिलेगा.
इसके अलावा पुलिस को घर से एक हथियार नुमा चीज मिली है उसको भी जांच के लिए भेजा जाएगा. पुलिस को शक है कि कही उसी हथियार से तो आफताब ने श्रद्धा के शव को नहीं काटा. श्रद्धा हत्याकांड में किसी शार्प कटिंग वेपन्स का इस्तेमाल किया गया है. दिल्ली पुलिस को आफताभ की निशादेही पर उसके घर से हथियार जैसी एक चीज बरामद हुई है. पुलिस को शक है कि क्या इसका भी इस्तेमाल, तो शव के टुकड़े करने में नहीं हुआ?
पुलिस को इन कपड़ो की तलाश
पुलिस सूत्रों ने अनुसार, आफताब ने इंटरनेट से ये जानकारी इकट्ठा की थी कि किसी मरे हुए शख्स के शव के टुकड़े करने समय खून का फव्वारा जरूर निकलता है. इसलिए आफताब ने शव के टुकड़े करने से पहले वहां आसपास एक खास तरह के कैमिकल से तमाम खून के धब्बे मिटा दिए. हालांकि, फोरेंसिक टीम का दावा है कि आफताब ने कत्ल वाले दिन जो कपड़े पहने थे, उनपर खून के धब्बे जरूर होंगे. पुलिस को श्रद्धा और आफताब के वारदात वाले दिन पहने हुए कपड़े अबतक बरामद नहीं हो सके हैं. इसलिए पुलिस ने आफताब के घर में मौजूद तमाम कपड़ों में मौजूद उन कपड़ों की तलाश की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























