Lok Sabha Election 2024: शिंदे गुट के सांसद के बेटे को उद्धव ठाकरे ने दिया टिकट, इसी सीट पर होगा दोनों का आमना-सामना
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: शिवसेना उद्धव गुट ने मुंबई नार्थ वेस्ट से अमोल कीर्तिकर को टिकट दिया है. अमोल कीर्तिकर के पिता भी इसी सीट पर शिव सेना शिंदे गुट से चुनाव लड़ेंगे.

Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: शिवसेना उद्धव गुट ने मुंबई नार्थ वेस्ट से अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार बनाया है. अमोल कीर्तिकर के पिता गजानन कीर्तिकर इसी सीट से मौजूदा सांसद हैं, जो इस समय शिवसेना शिंदे गुट में हैं. ऐसे में इस सीट पर पिता और पुत्र आमने-सामने हैं. इस सीट पर संजय निरुपम ने तैयारी की थी पर एमवीए से टिकट नहीं मिला. फिलहाल कांग्रेस ने इस सीट को छोड़ दिया है.
शिवसेना (UBT) ने लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में 17 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं. इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. वहीं इससे पहले बीजेपी की ओर से 48 में से 23 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
संजय निरुपम को लगा बड़ा झटका
शिवसेना उद्धव गुट की तरफ से मुंबई नार्थ वेस्ट से अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम को बड़ा झटका लगा है. संजय निरुपम इसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. अमोल कीर्तिकर नाम की घोषणा के बाद पूर्व सांसद संजय निरुपम नाराज बताए जा रहे हैं. वहीं शिवसेना शिंदे गुट की तरफ से इस सीट पर अमोल कीर्तिकर के पिता गजानन कीर्तिकर को मैदान में उतारा है. वे मौजूदा सांसद भी हैं. बीजेपी की तरफ से इस सीट पर अपने स्थानीय विधायकों या सेलिब्रिटी उम्मीदवारों को उतारने की भी पैरवी की गई थी.
महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे का नहीं हुआ ऐलान
महाविकास अघाड़ी में अभी तक सीटों के बंटवारे का ऐलान नहीं किया गया है. बीते गुरुवार को गठबंधन की एक बैठक भी हुई थी. सूत्रों की मानें तो शिवसेना यूबीटी 20, कांग्रेस 18 और एनसीपी 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं वीबीए प्रकाश अंबेडकर की पार्टी से अगर महाविकास अघाड़ी से गठबंधन को लेकर बात बन जाती है तो शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस की ओर से अपने हिस्से से कुछ सीटें दे जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Shiv Sena UBT Candidate List: उद्धव ठाकरे ने AIMIM सांसद इम्तियाज जलील के खिलाफ उतारा उम्मीदवार, जानें किसे दिया टिकट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























