Maharashtra: 'देवेंद्र फडणवीस ऐसे बयान दे रहे हैं जिनकी...', शिवसेना-यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का तंज
Maharashtra Politics: वित्त मंत्री अजित पवार ने सोमवार (10 मार्च) को महाराष्ट्र विधानसभा में बजट पेश किया था. इस बजट पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में फर्क है.

Maharashtra News: शिवसेना-यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाया कि उनकी कथनी और करनी में फर्क है. यह हमने बजट में देख लिया है. उन्होंने साथ ही कहा कि महाराष्ट्र में कर्ज का भार बढ़ रहा है और ऐसे में महायुति सरकार को उस पर ध्यान देना चाहिए.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "देवेंद्र फडणवीस ऐसे बयान दे रहे हैं जिनकी कथनी और करनी में कोई मेल नहीं है, वह कुछ चीजें सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए करते हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से जो वादा किया है, चाहे वह लाडकी बहिन योजना हो, हमने बजट में देखा है कि न तो उन्हें 2100 रुपये मिल रहे हैं और न ही बजट में कोई प्रावधान है. जिन कल्याणकारी योजनाओं की बात की गई थी उस पर कोई प्रावधान नहीं है.''
बढ़ते कर्ज को कम करने पर ध्यान दे सरकार - प्रियंका चतुर्वेदी
उन्होंने आगे, ''बजट दिखा रहा है कि महाराष्ट्र में कर्ज का बोझ कैसे बढ़ रहा है, अगर वे इन चीजों पर ध्यान दें और इस दिशा में काम करें तो यह महाराष्ट्र और उसके विकास के लिए अच्छा होगा." वहीं, तीन भाषा के मुद्दे पर निर्मला सीतरमण के बयान पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ''य़ह राज्य का विषय है. इस पर चर्चा के बाद फैसला लिया जा सकता है. लेकिन, इस मुद्दे पर बीजेपी ने अहंकार भरा रुख दिखाया है.
#WATCH | दिल्ली: शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "देवेंद्र फडणवीस ऐसे बयान दे रहे हैं जिनकी कथनी और करनी में कोई मेल नहीं है। वह कुछ चीजें सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए करते हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से जो वादा किया है, चाहे वह लाडकी बहन योजना हो, हमने बजट… pic.twitter.com/af3akHL1RQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2025
महाराष्ट्र में विपक्ष बजट के बाद से लगातार लाडकी बहिन योजना को लेकर हमलावर है. विपक्ष का कहना है कि चुनाव के वक्त महिलाओं को 1500 की जगह 2100 रुपये प्रति महीने देने की बात तो की गई थी लेकिन बजट में उसका कोई प्रावधान नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- औरंगजेब पर दिए बयान मामले में अबू आजमी को अग्रिम जमानत, कोर्ट ने इन शर्तों के साथ दी राहत
Source: IOCL





















