लोकसभा में कौन होगा विपक्ष का नेता? शरद पवार बोले, 'कांग्रेस के फैसले के बाद उसे...'
Maharashtra Politics: एनसीपी (एसपी) शरद पवार ने पुणे जिले के बारामती में मीडिया से बातचीत के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता की नियुक्ति को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया.

Sharad Pawar on Leader of Opposition: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सरकार का गठन और उनके मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी हो चुका है. अब लोकसभा में विपक्ष के नेता को लेकर चर्चा हो रही है. इस बीच एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार (20 जून) को कहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता की नियुक्ति पर कांग्रेस फैसला करेगी, क्योंकि निचले सदन में इंडिया गठबंधन के दलों में कांग्रेस के पास अधिकतम सीटें हैं.
यह पूछे जाने पर कि क्या लोकसभा के उपाध्यक्ष को विपक्ष से लाने का प्रयास किया जाएगा? शरद पवार ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पिछली सरकार में इस नियम का पालन नहीं किया था. इस मसले को लेकर चर्चा होगी लेकिन मुझे नहीं लगता है कि इसका कोई सार्थक नतीजा निकलेगा.''
देश में 543 सदस्यीय लोकसभा सीटों के लिए हाल ही में हुए चुनावों में बीजेपी ने 240 सीटें जीतीं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में अपने सहयोगियों के साथ सरकार बनाई. वहीं, विपक्षी पार्टियों में कांग्रेस को सर्वाधिक 99 सीटें मिलीं. शरद पवार पुणे जिले के बारामती में मीडिया से बातचीत के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता की नियुक्ति को लेकर सवाल का जवाब दिया.
उन्होंने कहा, ''पहले हम इस बात पर सहमत हुए थे कि यह पद सबसे अधिक सीटों वाली पार्टी को मिलेगा. आज कांग्रेस के पास लोकसभा में (विपक्षी दलों के बीच) सबसे अधिक सीटें हैं, इसलिए वे तय करेंगे कि पद किसे संभालना चाहिए. ''कांग्रेस के निर्णय के बाद उसे इंडिया ब्लॉक की सहमति की जरुरत होगी.''.
लोगों ने पीएम मोदी पर विश्वास खो दिया-शरद पवार
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों में विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) की सफलता पर, शरद पवार ने दावा किया कि लोगों ने पीएम मोदी पर विश्वास खो दिया है और मोदी की गारंटी फेक निकली. प्रदेश के लोग इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि पिछले पांच वर्षों में किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया. एमवीए, जिसमें कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) शामिल हैं. एमवीए ने राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 30 सीटें हासिल कीं.
वहीं, सत्तारूढ़ महायुति जिसमें बीजेपी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल है. राज्य में महायुति को 17 सीटों पर जीत मिली.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में NDA में बढ़ी कलह, शिंदे गुट के नेता रामदास कदम का आरोप, 'देरी में सीट तय होने से...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























