एकसाथ नजर आए अजित पवार और शरद पवार, सीएम देवेंद्र फडणवीस भी रहे मौजूद
Sharad Pawar Ajit Pawar: मुंबई में सहकारी बैंक के कार्यक्रम में शरद पवार और अजित पवार एक मंच पर दिखे. दोनों ही नेता एक दूसरे के बगल में बैठे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे.

Sharad Pawar Ajit Pawar: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े उतार चढ़ाव के बाद फिर एक बार एक मंच पर एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार और डिप्टी सीएम अजित पवार नजर आए. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे मौजूद थे.
इन नेताओं को मुंबई में महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक के कार्यक्रम में सोमवार (12 मई) को आमंत्रित किया गया था. अजित पवार और शरद पवार का एक मंच पर आना सुर्खियों में इसलिए भी है क्योंकि दोनों ही नेताओं के फिर से साथ आने की अटकलें लगाई जा रही है.
अजित पवार से मिलने को लेकर जब पिछले दिनों शरद पवार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारी बातचीत विकास के मुद्दे पर होती रही है.
शरद पवार ने किया था इशारा
पिछले दिनों जब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार के प्रमुख शरद पवार से सवाल किया गया कि क्या फिर से भतीजे अजित पवार के साथ आएंगे तो उन्होंने कहा कि अगर दोनों एनसीपी गुट एक साथ आ जाएं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी.
उन्होंने कहा, ''एनसीपी शरद पवार गुट का एक समूह अजित पवार से जुड़ना चाहता है. इस पर अंतिम फैसला अगली पीढ़ी के नेतृत्व को लेना होगा. सुप्रिया सुले और अजित पवार को मिलकर इस बारे में निर्णय लेना चाहिए.''
जुलाई 2023 में टूटी थी पार्टी
सुप्रिया सुले लोकसभा सांसद हैं और शरद पवार की बेटी हैं. वहीं महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार शरद पवार के भतीजे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख हैं. अजित पवार ने जुलाई 2023 में एनसीपी में बगावत कर दी थी और बीजेपी-शिवसेना के साथ सरकार में शामिल हो गए थे. वहीं शरद पवार इंडिया गठबंधन के साथ हैं. अब एक बार फिर एनसीपी के एकजुट होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही है.
टॉप हेडलाइंस

