संजय राउत ने की CM देवेंद्र फडणवीस की तारीफ, बोले- 'जैसे PM मोदी का विदेश में भव्य स्वागत होता है वैसे ही...'
Sanjay Raut News: महानगरपालिका चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस विदेश दौरे पर हैं. संजय राउत ने कहा कि ज्यूरिख में CM फडणवीस का भव्य स्वागत होना मराठी मानुस के लिए गर्व की बात है.

महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनाव के नतीजे आने के बाद अब उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जैसे पीएम मोदी जी को विदेशो में लोगों का प्रतिसाद मिलता है वैसे ही सीएम देवेंद्र फडणवीस जी को मिल रहा है. ये खुशी की बात है.
संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिस तरह विदेशों में भव्य स्वागत किया जाता है, ठीक उसी प्रकार का आत्मीय और सम्मानजनक स्वागत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ज्यूरिख में होना हर मराठी मानुस के लिए गर्व और खुशी की बात है.''
पंतप्रधान मोदी यांचे परदेशात स्वागत होते अगदी तसेच स्वागत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचे झुरिच येथे करण्यात आले ही प्रत्येक मराठी माणसाला सुखावणारी गोष्ट आहे,
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) January 18, 2026
महापालिका निवडणुकीत भरघोस विजय प्राप्त केल्यानंतर फडणवीस यांचा प्रवास दिल्लीतील सर्वोच्च पदासाठी सुरू झालेला दिसतोय! pic.twitter.com/j7UCq44KrZ
महानगरपालिका चुनावों में जीत के बाद फडणवीस का कद बढ़ा!
महानगरपालिका चुनावों में प्रचंड और ऐतिहासिक जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस का यह विदेश दौरा राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि फडणवीस का सफर अब दिल्ली में सर्वोच्च पद की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
CM देवेंद्र फडणवीस का स्विट्जरलैंड दौरा
बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस रविवार (18 जनवरी) को स्विट्जरलैंड की 5 दिवसीय यात्रा पर ज्यूरिख पहुंचे. वो दावोस में होने वाली विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे. ज्यूरिख पहुंचने पर स्थानीय मराठी समुदाय के सदस्यों ने पारंपरिक मराठी वेशभूषा में उनका स्वागत किया और इस अवसर पर ‘महाराष्ट्र गीत’ भी प्रस्तुत किया गया. सीएम फडणवीस ने भी भव्य स्वागत के लिए मराठी समुदाय का आभार जताया.
गौरतलब है कि बीएमसी चुनाव में बीजेपी और एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना गठबंधन को 227 में से 118 सीटों पर जीत मिली है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी 65 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही. फडणवीस ने जीत के एक दिन बाद कहा, ''भाजपा को 45 प्रतिशत मत मिले जबकि 30 अधिक सीट पर चुनाव लड़ने वाली शिवसेना (उबाठा) का मत प्रतिशत 27 रहा. यह हमारे जनादेश की ताकत और हमें मिले मजबूत समर्थन को स्पष्ट रूप से दर्शाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























