Maharashtra: PM मोदी के मणिपुर दौरे पर संजय राउत का वार, बोले- 'भारत-पाक मैच से ध्यान भटका रहे'
Sanjay Raut Slams PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे को संजय राउत ने भारत-पाक क्रिकेट मैच से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया. उन्होंने कहा, सच्चे देशभक्त मैच नहीं देखेंगे.

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम के दौरे पर किसी का ध्यान नहीं है और मणिपुर के लोग ही इस दौरे का विरोध कर रहे हैं.
'दौरे को हम गंभीरता से नहीं ले रहे'
संजय राउत का कहना है कि "उनके दौरे पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. मणिपुर में ही उनके दौरे का विरोध हो रहा है. इस बारे में बात न करना ही बेहतर है. कुछ बातों, अराजकता की ओर ध्यान भटकाने से बचने के लिए ऐसी गतिविधियों का जश्न मनाया जाता है."
उन्होंने कहा, "यह भारत-पाकिस्तान मैच से ध्यान भटकाने की कोशिश है, हम दौरे को ज़्यादा गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जब नंगापन दिखाया जा रहा था, तब कहाँ थे, तब मुँह नहीं खोला. अब क्यों... यह सब पाखंड है."
भारत-पाक क्रिकेट मैच पर भी भड़के
भारत-पाकिस्तान मैच की भूमिका पर बोलते हुए राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे खुद आज इस विषय पर बोलेंगे. उन्होंने कहा, "जहां शिवसेना होगी, वहां 'मेरा सिंदूर मेरा देश' लागू होगा. मोदी को पहलगाम की याद दिला दी जाएगी."
देशभक्त क्रिकेट मैच नहीं देखेंगे- राउत
क्रिकेट टिकटों की बिक्री को लेकर भी राउत ने तंज कसा. उन्होंने कहा, "भारत में भी लोग क्रिकेट मैच नहीं देखेंगे. देश में पक्के देशभक्त हैं. क्रिकेट प्रेमी भी होंगे तो मैच नहीं देखेंगे. देशभक्त वो मैच नहीं देखेंगे. अगर यहाँ के लोगों के चेहरे टीवी पर दिख गए तो लोग जूते मारेंगे."
राउत के इन बयानों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. विपक्ष लगातार मणिपुर मामले में केंद्र सरकार पर हमलावर रहा है. संजय राउत के इस बयान को एक और सख्त वार के तौर पर देखा जा रहा है. खासकर भारत-पाकिस्तान मैच से जोड़कर कही गई बात ने चर्चा और तेज कर दी है.
Source: IOCL





















