उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत का विवादित बयान, कहा- 'ऑपरेशन सिंदूर एक फेलियर...'
Sanjay Raut On Operation Sindoor: संजय राउत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की जरूरत ही क्यों पड़ी. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को अपने पद से इस्तीफ दे देना चाहिए.

Sanjay Raut On Operation Sindoor: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने असफल ऑपरेशन बताया है. उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत ही क्यों पड़ी. संजय राउत ने ये भी कहा कि पहलगाम आंतकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए.
मुंबई में पत्रकारों से बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर सबसे पहले तो एक असफल ऑपरेशन है. लेकिन राष्ट्रहित में विपक्ष इसका और अधिक राजनीतिकरण नहीं करना चाहता है. असली सवाल यह है कि ऑपरेशन सिंदूर की जरूरत क्यों पड़ी."
Mumbai, Maharashtra: Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "Operation Sindoor is a failure operation, first of all. But in the interest of the nation, the opposition does not want to politicize it further. The real question is, why was there a need for Operation Sindoor?…" pic.twitter.com/mVFQZgSD9e
— IANS (@ians_india) May 27, 2025
गृहमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा- राउत
पहलगाम में आतंकियों ने हमारी माता और बहनों का सिंदूर उजाड़ दिया था. इसके जिम्मेदार गृहमंत्री अमित शाह हैं. मैं बार बार कहता हूं कि अब इसका प्राश्चित करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
शिंदे गुट ने साधा निशाना
वहीं संजय राउत के इस बयान को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिंदे गुट के नेता योगेश रामदास कदम ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से ऑपरेशन सिंदूर को विफल कहना हमारे देश का अपमान है. हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर वहां सभी आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. ऐसे ऑपरेशन का मजाक उड़ाना हमारे देश का अपमान है और आप यह काम पूरी दुनिया में कर रहे हैं."
'सुप्रिया सुले से सीखें संजय राउत'
मंत्री योगेश रामदास कदम ने आगे कहा, "ऑपरेशन सिंदूर या पाकिस्तान के खिलाफ हमारी सरकार की किसी भी कार्रवाई के बारे में सुप्रिया सुले ने राजनीति नहीं की बल्कि मामले की सच्चाई के साथ खड़ी रहीं. संजय राउत को उनसे कुछ सीखना चाहिए."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























